< Back
Lead Story
लोकसभा स्पीकर ने कहा - संसद का निर्बाध संचालन करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
Lead Story

लोकसभा स्पीकर ने कहा - संसद का निर्बाध संचालन करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

स्वदेश डेस्क
|
27 Aug 2020 6:32 PM IST

नईदिल्ली। संसद के आगामी मानसून सत्र को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। कोरोना संकट शुरू होने के बाद आगामी सत्र 14 सितंबर से शुरू होना है। संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी ने 14 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक संसद सत्र को चलाने का प्रस्ताव रखा है। कोरोना महामारी के चलते सत्र के दौरान विशेष सावधानियां रखी जाएगी। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आज आगामी सत्र की तैयारियों का जायजा लिया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि मानसून सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही का निर्बाध संचालन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।इसके लिए सभी व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। सत्र के दौरान की व्यवस्थाओं को लेकर बिरला ने गुरुवार को दोनों सदनों के महसचिवों व सीपीडब्ल्यूडी व एनडीएमसी के अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान बिरला ने निर्देश दिए कि सत्र के दौरान सुरक्षा व सेनीटाइजेशन के इंतजाम पुख्ता होने चाहिए। सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए सीपीडब्ल्यूडी व एनडीएमसी के अधिकारी मिलकर काम करें।

बिरला ने लोकसभा की महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव और राज्यसभा के महासचिव देशदीपक वर्मा से कहा कि सत्र के दौरान सांसदों की बैठक की व्यवस्था, ध्वनि प्रणाली, अनुवाद सेवा, संसद भवन परिसर में अन्य वैकल्पिक स्थानों पर सांसदों के स्टाफ के लिए सुविधाओं के साथ संसद परिसर में स्वच्छता के उचित प्रबंध किए जाएं।बैठक में बिरला ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सत्र के दौरान सांसदों के आवागमन व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रभावी प्रोटोकाल समय पर तैयार कर लें। इनके बारे में सांसदगणों को समय पर सूचित कर दिया जाए। इसके अलावा सत्र के दौरान कर्मचारियों के लिए भी विस्तृत गाइड लाइंस बनाई जाए तथा समय रहते पूर्वाभ्यास भी कर लिया जाए।

सूत्रों के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि सत्र के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों की पालना के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी आवश्यक इंतजाम निर्धारित समय में पूरे कर लिए जाएंगे। इससे पूर्व लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव एवं राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा ने इस सत्र से जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी।


Similar Posts