< Back
Lead Story
कांग्रेस ने दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की - PM Modi

PM Modi

Lead Story

कांग्रेस ने दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की - PM Modi

Gurjeet Kaur
|
9 Oct 2024 2:14 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव के नतीजे घोषित हुए...दो कार्यकाल पूरे करने के बाद हरियाणा में तीसरी बार निर्वाचित होना ऐतिहासिक है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, कांग्रेस ने दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की है। यह बयान प्रधानमंत्री मोदी ने उस समय दिया जब वे महाराष्ट्र के एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम जनता को गुमराह कर रहा था...उन्होंने दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की। दलितों को एहसास हो गया कि, कांग्रेस उनसे आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक में बांट देगी। हरियाणा में दलित समुदाय ने भाजपा को रिकॉर्ड समर्थन दिया...कांग्रेस ने किसानों को भड़काया। हरियाणा के किसान भाजपा की किसान हितैषी योजनाओं से खुश हैं। कांग्रेस ने युवाओं को भड़काने की भी कोशिश की। वे सभी उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा पर भरोसा करते हैं...हरियाणा की जनता ने दिखा दिया है कि वे कांग्रेस और उसके शहरी नक्सल सहयोगियों की नफरत भरी साजिशों का शिकार नहीं होंगे।"

इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस नफरत की राजनीति कर रही है...कांग्रेस देश को तोड़ने पर तुली है। हम सभी को जागरूक और सतर्क रहना होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र की जनता समाज को तोड़ने पर तुली इन सभी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगी...महाराष्ट्र की जनता को एकजुट होकर भाजपा-महायुति सरकार को वोट देना होगा ताकि राज्य और देश का विकास सुनिश्चित हो सके।"

बुधवार को महाराष्ट्र को 10 मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिली है। डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, नागपुर के उन्नयन और शिरडी हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी गई है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि, "महाराष्ट्र में इतने बड़े पैमाने पर विकास कभी नहीं हुआ। कांग्रेस के शासन में विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ। केंद्र सरकार द्वारा मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है।"

Similar Posts