< Back
Lead Story
कांग्रेस ने MP बुदनी-विजयपुर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, 13 नवंबर को उपचुनाव
Lead Story

MP By-Election: कांग्रेस ने MP बुदनी-विजयपुर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, 13 नवंबर को उपचुनाव

Deepika Pal
|
20 Oct 2024 10:08 PM IST

मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने बुदनी-विजयपुर उपचुनाव के लिए दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इसे लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नोटिस जारी किया है।

MP By Election 2024: मध्यप्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर आगामी उपचुनाव को लेकर सामने आ रही हैं जहां कांग्रेस पार्टी ने बुदनी-विजयपुर उपचुनाव के लिए दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इसे लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नोटिस जारी किया है।

कांग्रेस ने इन नामों की घोषणा की

विजयपुर सीट से कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं बुदनी से राजकुमार पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है। इससे पहले ही भाजपा इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं । भाजपा ने बुदनी से रमाकांत भार्गव और विजयपुर से रामनिवास रावत को उम्मीदवार बनाया है।




कब होंगे चुनाव

यहां पर बताते चलें कि, मध्यप्रदेश की बुदनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख मुख्य चुनाव आयोग ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित की थी जो विजयपुर और बुदनी सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होंगे। जबकि 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

Similar Posts