< Back
Lead Story
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, 16 सीटों पर नामों का किया ऐलान
Lead Story

Congress Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, 16 सीटों पर नामों का किया ऐलान

Deepika Pal
|
14 Jan 2025 10:14 PM IST

आज कांग्रेस ने अपनी 16 सीट पर उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। इसमें कई सीटों पर नए नाम घोषित किए गए हैं।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख के घोषित होने के बाद से राजनीतिक पार्टियों सक्रिय रूप से भूमिका निभा रही है इस बीच ही आज कांग्रेस ने अपनी 16 सीट पर उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। इसमें कई सीटों पर नए नाम घोषित किए गए हैं तो वहीं पर कई सीटें पुराने प्रत्याशी के लिए आरक्षित रही।

किसे कहां से मिला टिकट

हाल ही में कांग्रेस ने अपनी 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इसके अनुसार गोकलपुर सीट पर उम्मीदवार का नाम बदल गया है जो प्रमोद कुमार जयंत की जगह अब ईश्वर बागड़ी को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा मुंडका सीट से धर्मपाल लाकड़ा, ओखला से अरीबा खान और किराड़ी सीट से राजेश गुप्ता को टिकट दिया है. पालम विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मांगे राम को उम्मीदवार बनाया है।

धर्मपाल लाकड़ा ने आज ही थामा था कांग्रेस का हाथ

आपको बताते चलें कि, आम आदमी पार्टी से कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। इसके अनुसार, मुंडका सीट से उम्मीदवार धर्मपाल लाकड़ा आज ही आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. हाथ का साथ थामने के कुछ ही घंटे बाद पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा किराड़ी वार्ड नंबर 39 से पार्षद हैं. दोनों नेताओं ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव और प्रभारी काजी निजामुद्दीन की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।

बताते चलें कि, कांग्रेस ने अब तक 63 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। जिसमें दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा, 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी।

Similar Posts