
योगी आदित्यनाथ का सपा पर निशाना, कहा- जनता के पैसे नेताओं की दिवार से निकल रहे
|मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सीतापुर में परियोजनाओं का किया लोकार्पण
सीतापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने यहां सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा की गरीबों के आवास का पैसा पहले कहां चला जाता था, शौचालय का पैसा कहां चला जाता था, बिजली का पैसा कहां चला जाता था? ये पैसा समाजवादी पार्टी के नेताओं के घर की दीवार से पैसे निकल रहे हैं। पापियों के घरों से इतना पैसा निकल रहा है कि तीन दिनों से गिना जा रहा है। जब नोट नहीं गिने जा सके तो बबुवा अपनी जेब में बोतल लेकर एक नई नौटंकी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा ये गरीबों को योजनाओं से सिर्फ वंचित ही नहीं कर रहे थे, बल्कि गरीबों का राशन भी हड़प कर जाते थे। पहले नौकरी आती थी महाभारत के सभी रिश्ते एक ही परिवार से वसूली के लिए निकल पड़ते थे। युवाओं का पैसा भी जाता था और नौकरी भी नहीं मिलती थी। अगर सपा की सरकार होती तो जो पैक्ड दाल मिल रही है, वह भी चाचा-भतीजे के बीच बंट गयी होती। हमारी सरकार में किसी भी नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया गया। अगर नौकरी में कोई भ्रष्टाचार दिखा तो जिम्मेदार को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।