< Back
Lead Story
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए आइसोलेट, कार्यालय के कई कर्मचारी निकले संक्रमित
Lead Story

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए आइसोलेट, कार्यालय के कई कर्मचारी निकले संक्रमित

स्वदेश डेस्क
|
13 April 2021 8:25 PM IST

लखनऊ। मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन में मंगलवार को कुछ अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः एहतियातन अपने को आइसोलेट करके सभी कार्य वर्चुअली शुरू कर रहा हूं।

मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, ओएसडी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह सहित कुछ अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीते दो-तीन दिन से मुख्यमंत्री योगी वर्चुअली कई कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे हैं। सोमवार को नगर निगमों, नगर पालिका के अधिकारियों व मंत्री परिषद के साथ कोरोना की तैयारियों को लेकर संवाद किया। आज उन्होंने धमगुरुओं से संवाद किया। इसके पहले उन्होंने प्रयागराज व वाराणसी का दौरा कर कोविड की तैयारियों का जायजा लिया था।

Similar Posts