< Back
Lead Story
मेरी आस्था राम में है... मुझे अगर गोल टोपी नहीं लगाना तो नहीं लगाना : योगी आदित्यनाथ
Lead Story

मेरी आस्था राम में है... मुझे अगर गोल टोपी नहीं लगाना तो नहीं लगाना : योगी आदित्यनाथ

स्वदेश डेस्क
|
27 Oct 2021 6:40 PM IST

लखनऊ/वेबडेस्क। उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं भाजपा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इसी बीच योगी आदित्यनाथ ने एक टीवी इंटरव्यू में अपने उपर लगने वाले सभी सांप्रदायिक आरोपों का खंडन किया है।

उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में विधानसभा चुनाव के संबंध में कई सवाल पूछे गए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा मैं उन लोगों में नहीं हूं जो चोरी छिपे टीका लगाते हों.. और फिर किसी सम्मेलन में जाकर गोल टोपी लगा कर लोगों में भ्रम पैदा करते हों। मैं अगर टीका और रक्षा सूत्र बांधता हूं तो यही करूंगा। मुझे अगर गोल टोपी नहीं लगाना है तो नहीं लगाना है। उन्होंने कहा की मेंरी आस्था राम में है तो मैं मंदिर ही जाऊंगा। अनावश्यक रूप से दूसरों को भ्रम में नहीं रखूंगा। मेरा मानना है कि हर व्यक्ति अपनी आस्था का पालन करें।

सीएम से पूछा गया कि आपकी पार्टी धार्मिक ध्रुवीकरण के लिए आपका इस्तेमाल करती है? इस पर योगी बोले, पार्टी इस्तेमाल नहीं करती है… पार्टी का एक कार्यकर्ता होने के नाते मुझे दूसरे राज्यों में प्रचार के लिए भेजा जाता है। मेरा यह दायित्व बनता है कि मैं पार्टी के सहयोग के लिए अन्य जगह पर भी प्रचार के लिए जाऊं। मेरी आस्था मेरे साथ है। उन्होंने कहा कि मैं जबरन पाखंड क्यों करूं? मेरी जो आस्था होगी मैं वही करूंगा।

Similar Posts