< Back
Lead Story
सीएम मोहन यादव ने कहा - भविष्य में बीना बनेगा जिला, परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर होगा फैसला

सीएम मोहन यादव ने की बीना को जिला बनाने की घोषणा

Lead Story

MP News: सीएम मोहन यादव ने कहा - भविष्य में बीना बनेगा जिला, परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर होगा फैसला

Gurjeet Kaur
|
9 Sept 2024 4:56 PM IST

मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को बीना में लाड़ली बहना योजना की राशि लाभार्थियों के अकाउंट में सिंगल क्लिक से डालने पहुंचे थे। यहां सीएम से निर्मला सप्रे ने कई मांगे रखीं। इनमें प्रमुख रूप से बीना को जिला बनाए जाने की मांग शामिल थी। सीएम ने कहा कि, भविष्य में बीना जिला बनाया जाएगा। परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर फैसला होगा।

इन मांगों को सीएम ने दी मंजूरी :

बीना में पॉलिटेक्निक कॉलेज।

ऐरण उत्सव दोबारा शुरू होगा।

सिंचाई योजना में जो गांव छूटे हैं वो भी जोड़े जाएंगे।

30 करोड़ की लागत से अस्पताल।

बीना नगर निगम का विस्तार

नगर पालिका भवन के लिए 5 करोड़

भानगढ़ के लिए महाविद्यालय और उप - तहसील

मंडी बामुड़ा को नगर पंचायत का दर्जा

बीना नगर पालिका के विकास के लिए 5 करोड़

कई रोड परियोजना को मंजूरी

इनडोर - आउटडोर परियोजना को मंजूरी

बायपास रोड बनाए जाने को मंजूरी

निर्मला स्प्रे इन मांगों को रखा था सीएम के सामने :

विधायक निर्मला सप्रे (MLA Nirmala Sapr) ने सीएम के सामने बीना को जिला बनाने, खिमलासा को तहसील बनाने, मंडी बामुड़ा को नगर पंचायत का दर्जा देने और कॉलेज बनाने, भानगढ़ के लिए महाविद्यालय और उप - तहसील के लिए भवन, बड़े उद्योग में 50 प्रतिशत आरक्षण, पॉलिटेक्निकल कॉलेज, 40 किलोमीटर का रिंग रोड, ऐरण को ऐतिहासिक स्थल मानते हुए पर्यटन स्थल घोषित किया जाए, कृषि उपज मंडी का विस्तार भी किया जाए ,जैसी कई मांग रखी थी।

सीएम यादव ने कहा कि, विकास के मामले में मध्यप्रदेश देश का नंबर वन राज्य बनेगा। विकास के मामले में 2003 के पहले का मध्यप्रदेश और आज का मध्यप्रदेश देखिए। कांग्रेस को यहां पूरा मौका मिला लेकिन उनकी सरकारों ने कभी प्रयास ही नहीं किया। मध्यप्रदेश में पलहे पलायन होता था लेकिन अब यहां लोग काम कर रहे हैं। यहां लोगों से अपील है कि, वे अपनी जमीन न बेंचें। मकान और गहने बेंच दो लेकिन जमीन बचा कर रखिए। आने वाले समय में लोग मध्यप्रदेश में रोजगार के लिए आएंगे।

मध्यप्रदेश में होगा एयर कार्गो :

सीएम ने कहा कि, मध्यप्रदेश में भी एयर कार्गो शुरू होगा। अगर गुड़गांव में एयर कार्गो हो सकता है तो मध्यप्रदेश में भी एयर कार्गो होना चाहिए।

Similar Posts