< Back
Lead Story
मप्र 1 जून से धीरे-धीरे होगा अनलॉक : शिवराज सिंह
Lead Story

मप्र 1 जून से धीरे-धीरे होगा अनलॉक : शिवराज सिंह

स्वदेश डेस्क
|
22 May 2021 2:30 PM IST

भोपाल। प्रदेश में जारी कोरोना संक्रमण का कहर अब कमजोर पड़ता जा रहा है। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा की आगामी 1 जून से धीरे- धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। न्होंने कहा कि हम अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते, हमें धीरेःधीरे अनलॉक करना होगा।

उन्होंने खा की राज्य को चरणबद्ध तरीके से दोबारा खोला जाएगा। उन्होंने प्रदेश में घटते संक्रमण को लेकर कहा की मुझे आज यह बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट घटकर 4.82% रह गया है।उन्होंने कहा राज्य में रिकवरी दर बढ़कर 90 फीसदी हो गई है। अब हमें 31 मई तक मध्यप्रदेश को कोरोना के संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त करना है।

उन्होंने आगे बताया की प्रदेश में 'किल कोरोना अभियान' चल रहा है और अधिकांश जिलों में 80% से अधिक सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि कोरोना का एक भी केस बचने न पाये। उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक टेस्टिंग, और तत्काल इलाज के निर्देश दिए ताकि इसे समाप्त किया जा सके; जिससे और लोग संक्रमित न हो।

Similar Posts