< Back
Lead Story
फ्लाइट्स को धमकी भरे मेल भेजने वाले इस लेखक का मिला सुराग, तलाश में जुटी साइबर पुलिस
Lead Story

Flight Threat Case: फ्लाइट्स को धमकी भरे मेल भेजने वाले इस लेखक का मिला सुराग, तलाश में जुटी साइबर पुलिस

Deepika Pal
|
29 Oct 2024 8:23 PM IST

एयरलाइंस को धमकी भरे मेल भेजने वाले शख़्स की पुष्टि हुई है। जो फ्लाइट्स को मेल भेज रहा था जिस वजह से सैकड़ों फ्लाइट्स डिले हुईं और एयरलाइंस को करोड़ों का नुकसान हुआ है।

Flight Threat Case: इन दिनों फ्लाइट्स को धमकी भरे मेल मिलने का मामला चर्चा सामने आ रहा है। इस बीच ही एयरलाइंस को धमकी भरे मेल भेजने वाले शख़्स की पुष्टि हुई है। जो फ्लाइट्स को मेल भेज रहा था जिस वजह से सैकड़ों फ्लाइट्स डिले हुईं और एयरलाइंस को करोड़ों का नुकसान हुआ है। इस मामले में खुफिया एजेंसियां सहित साइबर पुलिस धमकी भरे मेल भेजने की तलाश की जा रही हैं।

महाराष्ट्र का रहने वाला है वह शख़्स

आपको बताते चलें कि, महाराष्ट्र के जगदीश उईके नाम के शख़्स की जानकारी पता चली है। जो गोंदिया का रहने वाला है जो लेखक के नाम से जाना जाता हैं। यह आरोपी एयरलाइंस को धमकी और फेक ख़बरें भेज कर परेशान कर रहा था इस दौरान केंद्रीय गृह विभाग ने मेल करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और जांच की बात कही है। जानकारी मिली है कि, संदिग्ध जगदीश ने एजेंसियों को चैलेंज करने के लिए मेल किया है। इस मामले में विदर्भ रीजन के अलावा दिल्ली, मध्य प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में उसकी तलाश हो रही है।

350 उड़ानों को बम से उड़ाने की मिल चुकी धमकी

आपको बताते चलें कि, 350 भारतीय एयरलाइंस को अब तक धमकी भरे मिल गए है। बताया जा रहा रविवार को भारतीय एयरलाइंस की ओर से संचालित कम से कम 50 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पिछले दो हफ्तों में 350 से अधिक उड़ानों को इसी तरह की फर्जी धमकियों का सामना करना पड़ा है, जो मुख्य रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई थीं।

Similar Posts