< Back
Lead Story
उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटा, 3 बच्चों के शव बरामद, 4 लापता
Lead Story

उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटा, 3 बच्चों के शव बरामद, 4 लापता

स्वदेश डेस्क
|
30 Aug 2021 12:00 PM IST

देहरादून। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में कल रात हुई तेज बारिश से भरी तबाही हो गई। धारचूला तहसील में नेपाल सीमा से सटे जुम्मा गाँव में देर रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ और सात लोग लापता हो गए। जिसमें सात लोग लापता हो गए। अब तक दो बच्चों के शव बरामद किए गए हैं।राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन और राज्य आपदा प्रबंधन बल ) की टीमों को मौके के लिये रवाना हो गई है।

जानकारी के अनुसार, बीती रात पिथौरागढ़ जिले में काली नदी के किनारे बसे जुम्मा गांव में बादल फटने से जबर्दस्त भूस्खलन हुआ। जिससे गांव में कई घर ढह गए, यहां सो रहे सात लोग मलबे में दब गए। जिसमें तीन लोगों के शवों को बचाव दल ने निकाल लिया है। अन्य की तलाश जारी है। जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व टीम को मौके के लिये रवाना कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने ली जानकारी -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी जिलाधिकारी से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली और मौके पर अविलंब राहत एवं बचाव कार्य करने और प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद के निर्देश दिये हैं।

Similar Posts