< Back
Lead Story
स्कूल प्रिंसिपल ने किया 6 साल की बच्ची का मर्डर, यौन उत्पीड़न का विरोध कर रही थी मासूम
Lead Story

स्कूल प्रिंसिपल ने किया 6 साल की बच्ची का मर्डर, यौन उत्पीड़न का विरोध कर रही थी मासूम

Deeksha Mehra
|
23 Sept 2024 8:48 AM IST

Gujarat School Girl Molestation : दाहोद। गुजरात के दाहोद जिले में यौन उत्पीड़न का विरोध करने पर एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल ने 6 साल की छात्रा को मार डाला। आरोपित प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, गुरुवार को सिंगवाड़ तालुका के एक गांव स्थित स्कूल परिसर के अंदर बच्ची का शव मिलने के बाद जांच शुरू की गई।

एसपी राजदीपसिंह जाला ने बताया कि यौन उत्पीड़न की कोशिश का छात्रा द्वारा प्रतिरोध किये जाने पर स्कूल के प्रिंसिपल गोविंद नट ने 19 सितंबर को उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह प्रिंसिपल अपनी कार से वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने बच्ची की मां के अनुरोध पर उसे अपनी कार में स्कूल ले जाने के लिए हामी भरी जबकि छात्राओं और शिक्षकों ने पुलिस को बताया कि बच्ची उस दिन स्कूल नहीं पहुंची थी।

जांच के लिए बनी 10 टीम

दाहोद एसपी डॉ. राजदीप सिंह जाला ने बताया, हमने इस मामले की जांच के लिए 10 टीमें गठित कीं...हमें पता चला कि बच्ची आखिरी बार प्रिंसिपल की कार में थी...पूछताछ के दौरान प्रिंसिपल ने कबूल किया कि उसने बच्ची के साथ बलात्कार करने की कोशिश की थी। एसपी जाला ने बताया कि ​​स्कूल के रास्ते में प्रिंसिपल ने छात्रा का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की, लेकिन उसके प्रतिरोध करने व चिल्लाने पर प्रिंसिपल ने बच्ची का मुंह और नाक दबा दी, जिससे वह बेहोश हो गई। प्रिंसिपल स्कूल पहुंचा और अपनी कार पार्क की, जिसमें बच्ची का शव था। शाम 5 बजे उसने शव को बाहर निकाला और स्कूल की बिल्डिंग के पीछे फेंक दिया। इसके बाद उसने छात्रा का स्कूल बैग और चप्पलें उसकी कक्षा में रख दीं।

Similar Posts