छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने ली दो दिवसीय समीक्षा बैठक
छत्तीसगढ़

Raipur News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने ली दो दिवसीय समीक्षा बैठक

Deepika Pal
|
22 May 2025 10:55 PM IST

हाउसिंग बोर्ड के मकानों के चौखट में भी लगाए जाएंगे कोटा या ग्रेनाइट स्टोन के फ्रेम, भवनों का एलिवेशन, कलर डिजाइन होगा आकर्षक।

रायपुर,स्वदेश। अब हाउसिंग बोर्ड के मकान के खिड़की, दरवाजे के कोर भी आसानी से खराब नहीं होंगे। हाउसिंग बोर्ड के मकानों के खिड़कियों व दरवाजों के चौखट में ग्रेनाइट या कोटा स्टोन फ्रेम लगाएंगे। इसके साथ उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए भवनों का एलिवेशन, कलर डिजाइन भी आकर्षक बनाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव की अध्यक्षता में मंडल मुख्यालय में दो दिवसीय बैठक हुई। इस बैठक में ही अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक का उद्देश्य मंडल द्वारा संचालित निर्माण परियोजनाओं की वर्तमान प्रगति की समीक्षा करना, प्रशासनिक कार्यों की गति को परखना तथा आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश तय करना था।

गुणवत्ता से समझौता नहीं, समय पर पूरे हो सभी काम अध्यक्ष ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा किसभी योजनाएं तय समय-सीमा के भीतर पूरी की जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक परियोजना में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और इसके लिए नियमित निरीक्षण, मापन एवं परीक्षण की सशक्त व्यवस्था होनी चाहिए।

साथ ही उन्होंने समीक्षा के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों को मार्ग दर्शन दिए। उनके द्वारा निर्देश दिये गए है कि मंडल की जो आगामी आवासीय योजना है उनका डिजाइन ड्राइंग सामान्य हितग्राही की जो एक घर के लिए भावना होती है, उसके अनुरूप तैयार किया जाए।

आगामी योजनाओं मे जन आकांक्षओं को ध्यान में रखते हुए यथा संभव वास्तु के अनुरूप भवनों को डिजाइन किया जाए। उन्होंने कहा कि 3-4 महिनों में मण्डल की आवासीय योजनाओं हेतु भूमि चिहांकित कर आबंटन के लिए आवेदन व संबंधित जिला कार्यालय को करें।

उन्होंने कहा कि नवाचार की दृष्टि से मण्डल की कॉलोनियों में सोलर एनर्जी का किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है इसकी कार्य योजना तैयार की जाए। बैठक में आयुक्त अवनीश कुमार शरण के साथ मंडल के विभिन्न विभागों प्रशासनिक, तकनीकी, लेखा, वास्तुविद एवं संपदा शाखा के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

Similar Posts