< Back
Lead Story
छत्तीसगढ़ : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, SI शहीद
Lead Story

छत्तीसगढ़ : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, SI शहीद

Swadesh Digital
|
9 May 2020 10:11 AM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। एनकाउंटर में 4 नक्सली ढेर हो गए हालांकि एक दरोगा भी शहीद हो गया। एनकाउंटर मानपुर पुलिस स्टेशन सीमा के अंदर परधोनी गांव में हुआ। राजनांदगांव के एएसपी नक्सल ऑपरेशन जीएन बघेल ने बताया कि नक्सलियों के पास से एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर हथियार और दो .315 बोर राइफल बरामद हुई है।

हम आपको बता दें कि राजनांदगांव के नक्सल प्रभावित मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें चार नक्सली ढेर हो गए जबकि सब-इंस्पेक्टर श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए। एएसपी ने बताया कि इनपुट मिलने पर देर शाम पुलिस की टीम जंगलों में सर्चिंग के लिए निकली थी। वहां पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। नक्सलियों पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। हालांकि इस दौरान एक एसआई को गोली लग गई जिससे उनकी मौत हो गई। एएसपी बघेल ने बताया कि मुठभेड़ की सूचना पर सपोर्टिंग टीम भेजी गई।

बता दें कि 12 जुलाई 2009 को इसी क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस अधीक्षक वीके चौबे सहित 29 पुलिस कर्मी मारे गए थे।

Similar Posts