< Back
Lead Story
वॉट्सऐप मैसेजिंग का बदलेगा एक्सपीरियंस, चैट थीम फीचर हुआ शुरू
Lead Story

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप मैसेजिंग का बदलेगा एक्सपीरियंस, चैट थीम फीचर हुआ शुरू

Deepika Pal
|
17 Feb 2025 10:41 PM IST

हाल ही में वॉट्सऐप पर चैट थीम फीचर शुरू किया है जिसके जरिए अब अलग - अलग लोगों के लिए नए कलर से थीम दे सकेंगे।

WhatsApp New Feature : सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स को समय - समय पर नए फीचर से खुश करता रहता है। हाल ही में वॉट्सऐप पर चैट थीम फीचर शुरू किया है जिसके जरिए अब अलग - अलग लोगों के लिए नए कलर से थीम दे सकेंगे। इस नए फीचर से गर्लफ्रेंड, दोस्त हो या बॉस सब पर अलग-अलग थीम लगाई जा सकती हैं।

जानिए इस फीचर में क्या है नया

आपको बताते चलें कि, इस नए फीचर में वॉट्सऐप के लुक को बदलने की तैयारी है। नए फीचर्स का साथ आप अपनी चैट पर के लुक पर ज्यादा कंट्रोल कर सकते हैं इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी गई है। यहां पर नए फीचर में आप अपनी पसंद के हिसाब से चैट का कलर बदल सकते हैं अलग-अलग थीम सेट कर सकते हैं।

वॉट्सऐप पर मिला प्री सेट थीम

यहां पर इस प्री सेट थीम मिल रहा हैं आप अपनी चैट के बैकग्राउंड और बबल्स दोनों में अपनी पसंद की थीम लगा सकते हैं. इसके अलावा आपको कस्टमाइज्ड थीम लगाने का भी ऑप्शन मिल रहा है। इस खास फीचर में आपको 30 नए वॉलपेपर भी पेश किए हैं. आप इन बिल्ट-इन डिजाइन में से भी सलेक्ट कर सकते हैं. इसके आलावा अपनी फोटो गैलरी से बैकग्राउंड अपलोड कर सकते हैं।

कैसे इस्तेमाल कर सकेंगे फीचर

आपको बताते चलें कि, यह नया फीचर वॉट्सऐप पर नए तरीके से मिल रहा है। इसे आप अपने मोबाइल पर चला सकते हैं।

1- सभी चैट पर डिफॉल्ट थीम लगाने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप पर सेटिंग्स के ऑप्शन पर जाएं. चैट्स के ऑप्शन पर क्लिक करें।

2- इसके बाद डिफॉल्ट चैट थीम ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आप अपनी पसंद की चैट थीम सलेक्ट कर सकते हैं।

3- अब आपको अलग-अलग चैट का कलर बदलने का ऑप्शन भी शो हो जाएगा।

4- iOS यूजर्स स्क्रीन पर ऊपर शो हो रहे चैट ऑप्शन पर क्लिक करके थीम बदल सकते हैं. अगर एंड्रॉयड यूजर हैं तो चैट में सेक्शन में थ्री डॉट पर क्लिक करें।

5- चैट थीम ऑप्शन पर क्लिक करें और थीम बदल लें, सबसे अच्छी बात ये है कि ये थीम प्राइवेट होती हैं. इन्हें सिर्फ आप ही देख सकते हैं. आप जिसकी चैट में थीम लगा रहे हैं उसे शो नहीं होगा।

Similar Posts