< Back
Lead Story
मप्र उपचुनाव में बदली गईं 92 कंट्रोल यूनिट, 88 बैलेट यूनिट, 284 वीवीपेट
Lead Story

मप्र उपचुनाव में बदली गईं 92 कंट्रोल यूनिट, 88 बैलेट यूनिट, 284 वीवीपेट

Swadesh News
|
3 Nov 2020 6:21 PM IST

भोपाल/वेब डेस्क। मुध्यप्रदेश में 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में उप-निर्वाचन के लिए मंगलवार को पूरी सुरक्षा व्यवस्था एवं कोविड-19 की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए मतदान सांय 6 बजे तक संपन्न हुआ। मॉकपोल और मतदान के दौरान 92 कंट्रोल यूनिट, 88 बैलेट यूनिट और 284 वीवीपैट खराब पाई गईं। इन मशीनों को तत्काल बदला गया और मतदान शुरू कराया गया।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार तोमर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मतदान के पहले मॉकपोल के लिए 90 मिनट का समय निर्धारित था। मॉकपोल की प्रक्रिया अभ्यार्थियों के एजेंटों की उपस्थिति में संपन्न हुई। मॉकपोल के दौरान 63 कंट्रोल यूनिट, 65 बैलेट यूनिट एवं 196 वीवीपेट खराब पाई गई, जिन्हें बदला गया। इसके बाद सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान के दौरान खराब हुई 29 बैलेट यूनिट, 23 कन्ट्रोल यूनिट एवं 88 वीवीपेट को बदला गया। इस प्रकार कुल 92 कंट्रोल यूनिट, 88 बैलेट यूनिट और 284 वीवीपैट को बदलकर मतदान सुचारू कराया गया।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में प्रात: 9 बजे तक मतदान का औसत प्रतिशत 11.67 रहा। प्रात: 11 बजे की स्थिति में मतदान का औसत प्रतिशत 26.57 रहा। दोपहर 1 बजे तक 42.71 प्रतिशत औसत मतदान हुआ।

Similar Posts