< Back
Lead Story
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इण्डिया के सीईओ आदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन
Lead Story

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इण्डिया के सीईओ आदर पूनावाला ने लगवाई वैक्सीन

स्वदेश डेस्क
|
16 Jan 2021 2:38 PM IST

नईदिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने आज कोरोना का पहला डोज लगवाया। उन्होंने ट्वीटर पर वैक्सीन लगवाते हुए एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा की मैं भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने के लिए बधाई देता हूँ। ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि कोविशील्ड इस ऐतिहासिक प्रयास का हिस्सा है और इसकी सुरक्षा और प्रभावकारिता का समर्थन करने के लिए, मैं स्वयं इसका पहला डोज ले रहा हूँ।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोनवायरस के खिलाफ भारत के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पहले चरण के अंत तक अनुमानित 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाईं जाएगी। बता दें की भारत के ड्रग रेग्युलेटरी बॉडी ने अभी दो टीकों को मंजूरी दी है। जिसमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशिल्ड वैक्सीन एवं भरत बायोटेक द्वारा भारतीय चिकित्सा परिषद (आईसीएमआर) द्वारा विकसित कोवैक्सीन शामिल हैं।


Similar Posts