< Back
Lead Story
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाद्रपद की शाही सवारी के दौरान बाबा महाकालेश्वर की पूजा अर्चना की
Lead Story

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाद्रपद की शाही सवारी के दौरान बाबा महाकालेश्वर की पूजा अर्चना की

Swadesh News
|
6 Sept 2021 8:07 PM IST

- बाबा की इस सवारी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पारंपरिक पूजा अर्चना की

उज्जैन/वेब डेस्क। केंद्रीय नागरिक व उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार उज्जैन पहुंचे और यहां पर शाही सवारी के दौरान रामघाट पर बाबा श्री महाकालेश्वर की पूजा अर्चना की। केंद्रीय नागरिक व उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सिंधिया ने बाबा से प्रदेश एवं देश की जनता के विकास और प्रगति के लिए प्रार्थना की। उज्जैन में सोमवार को भाद्रपद की अंतिम शाही सवारी में मनमहेश के रूप में बाबा महाकाल की शाही सवारी निकली। नगर भ्रमण पर निकले बाबा की इस सवारी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पारंपरिक पूजा अर्चना की। इस दौरान श्री सिंधिया ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की और जनता के विकास और प्रगति के लिए प्रार्थना की।


देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण-


केंद्रीय नागरिक व उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को इंदौर पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अनेक मंदिरों और तीर्थ क्षेत्रों का पुन: निर्माण कराने वाली होलकर राजवंश की मां समान प्रजापालक देवी अहिल्याबाई होलकर की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस मौके पर इंदौर एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।

Similar Posts