< Back
Lead Story
ओमिक्रोन : केंद्र ने 31 जनवरी तक जारी की COVID गाइडलाइन, राज्यों को दिए ये...निर्देश
Lead Story

ओमिक्रोन : केंद्र ने 31 जनवरी तक जारी की COVID गाइडलाइन, राज्यों को दिए ये...निर्देश

स्वदेश डेस्क
|
27 Dec 2021 1:45 PM IST

नईदिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रोन' के बढ़ते मामलों के मद्दनेजर अगले वर्ष 31 जनवरी तक पूरे देश में कोरोना प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। गृह मंत्रालय ने सोमवार को सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश जारी कर कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित कोविड-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित हो।

मंत्रालय ने राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश देते हुए कहा कि वह सभी जिलाधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड-19 निर्देशों का सख्ती से पालन कराने का आदेश दें। दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिए जिलाधिकारी जरुरत पड़ने पर सीआरपीसी की धारा-144 का इस्तेमाल करें।मंत्रालय ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति दिशानिर्देशों को उल्लंघन करे तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून की धारा 51-60 के तहत कार्रवाई की जाए।

Similar Posts