< Back
Lead Story
केंद्र सरकार की घोषणा: राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को मुफ्त मिलेगी वैक्सीन
Lead Story

केंद्र सरकार की घोषणा: राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को मुफ्त मिलेगी वैक्सीन

स्वदेश डेस्क
|
24 April 2021 1:15 PM IST

नईदिल्ली। 1 मई से देश भर में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है। जिसमें 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा। इससे पहले राज्य सरकारों में वैक्सीन की कीमतों को लेकर बनी असमंजस की स्थिति को केंद्र ने आज दूर कर दिया। केंद्र सरकार ने कहा की वे सभी राज्यों को निः शुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराएगी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत सरकार 150 रुपये प्रति खुराक की दर पर दोनों स्वदेशी वैक्सीन खरीदेगी और राज्यों को पूरी तरह निःशुल्क देगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का पंजीकरण 28 अप्रैल से शुरू होगा। लोग कोविन ऐप और आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण करवा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि उदारीकृत मूल्य निर्धारण और त्वरित राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण रणनीति के तहत एक मई से निजी कोरोना टीकाकरण केंद्र सीधे उत्पादन कर्ताओं से टीका खरीद कर सकेंगे। कोविशील्ड बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों के लिए 400 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति डोज की कीमत तय की है।

Similar Posts