< Back
Lead Story
मप्र में उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में आज होगी CEC की बैठक,  दूसरी सूची पर लगेगी अंतिम मुहर
Lead Story

मप्र में उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में आज होगी CEC की बैठक, दूसरी सूची पर लगेगी अंतिम मुहर

Prashant Parihar
|
13 Sept 2023 2:57 PM IST

केंद्रीय चुनाव समिति भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवारों का नाम तय करने वाली सबसे अहम समिति है।

भोपाल। मप्र-छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर आज दिल्ली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और केंद्रीय चुनाव पैनल के ने सदस्य बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में टिकटों पर मंथन किया जाएगा। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए उम्मीदवारों को दूसरी लिस्ट पर अंतिम मुहर लग सकती है।

दरअसल, केंद्रीय चुनाव समिति भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवारों का नाम तय करने वाली सबसे अहम समिति है। इसमें पीएम मोदी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तक शामिल हैं। इससे पहले 16 अगस्त को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसके बाद 17 अगस्त को मप्र और छग के लिए उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी हुई थी।

64 सीटों पर नाम का ऐलान -

बताया जा रहा है की आज शाम होने वाली बैठक में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर मुहर लग सकती है। जिसके बाद आज रात या कल सुबह उम्म्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है। माना जा रहा है कि दूसरी लिस्ट मप्र की 64 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो सकते है, वहीँ छत्तीसगढ़ की करीब 25 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है।

भाजपा नहीं छोड़ रही कोई कसर -

बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मप्र-छग में हार का सामना करना पड़ा था। मप्र में भाजपा को 230 सीटों में से बीजेपी को 121 सीटों पर हार मिली थी। वहीँ छग में 90 सीटों में से भाजपा को महज 15 सीटें ही मिली थी। ऐसे में भाजपा की रणनीति हारी हुई सीटों पर पकड़ मजबूत करने की है। इसीलिए चुनाव के ऐलान से पहले ही भाजपा हारी हुई सीटों पर फोकस ताकि उम्मीदवारों को ज्यादा समय मिल सकें। भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना नहीं चाह रही है।




Similar Posts