< Back
Lead Story
CCI ने Google पर लगाया 936 करोड़ का जुर्माना, अब इस...गलती की मिली सजा
Lead Story

CCI ने Google पर लगाया 936 करोड़ का जुर्माना, अब इस...गलती की मिली सजा

स्वदेश डेस्क
|
25 Oct 2022 9:04 PM IST

नईदिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल पर करीब 936.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। अमेरिकी कंपनी पर सीसीआई की इस महीने दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है।सीसीआई ने ट्विटर के जरिए बताया कि मंगलवार को प्ले स्टोर नीतियों में अपनी दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए गूगल पर 936.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। इससे पहले, गूगल पर करीब 1,338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

उल्लेखनीय है कि नियामक ने इससे पहले गूगल पर यह कार्रवाई एंड्रॉयड मोबाइल उपकरण क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग कर प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के मामले में की थी। दरअसल गूगल एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है। यह कंपनी इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और विज्ञापन के क्षेत्र में काम करती है। गूगल इंटरनेट पर आधारित कई सेवाओं एवं उत्पाद को बनाता है।

Related Tags :
Similar Posts