< Back
Lead Story
शराब घोटाले में CBI ने मनीष सिसोदिया को भेजा समन, सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया
Lead Story

शराब घोटाले में CBI ने मनीष सिसोदिया को भेजा समन, सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया

स्वदेश डेस्क
|
16 Oct 2022 3:37 PM IST

नईदिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को समन भेजा है। सिसोदिया को पूछताछ के लिए सोमवार सुबह बुलाया गया है।आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले की सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही हैं। वर्तमान में इस आबकारी नीति को वापस ले लिया गया है।

सीबीआई के समन की जानकारी खुद, सिसोदिया ने ट्विटर के जरिए दी। सिसोदिया ने बताया कि सीबीआई ने उन्हें कल सुबह 11 बजे अपने मुख्यालय में पेश होने को कहा है। वह वहां जाएंगे और जांच में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके घर पर पहले सीबीआई ने 14 घंटे छापेमारी की थी, उनका लॉकर तलाशा गया था और उनके गांव भी जाया गया था लेकिन सीबीआई को कुछ नहीं मिला।

सीबीआई के समन की खबर के बाद से आम आदमी पार्टी और उसके नेता सिसोदिया के समर्थन में सामने आए हैं। वहीं विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने आम आदमी पार्टी की आबकारी नीति की आलोचना की है।आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में दावा किया कि गुजरात में पार्टी के प्रचार को रोकने के लिए सिसोदिया को कल गिरफ्तार किया जाएगा। भाजपा को लगता होगा कि इससे आप कमजोर होगी लेकिन गुजरात की जनता जानती है कि सिसोदिया को क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है। इससे आप गुजरात में और मजबूती से उभरेगी।

Similar Posts