< Back
नई दिल्ली
CBI ने मनीष सिसोदिया समेत 15 पर दर्ज की एफआईआर, ईडी ने दिए एंट्री के संकेत
नई दिल्ली

CBI ने मनीष सिसोदिया समेत 15 पर दर्ज की एफआईआर, ईडी ने दिए एंट्री के संकेत

स्वदेश डेस्क
|
19 Aug 2022 6:57 PM IST

नईदिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली में नई आबकारी नीति को लेकर दर्ज अपनी एफआईआर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपित बनाया है। अपनी एफआईआर में सीबीआई ने आरोप लगाया है कि नई शराब नीति बनाने और उसको लागू कराने में शराब कंपनियों और बिचौलियों को शामिल किया गया है। मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगियों के द्वारा शराब लाइसेंसधारियों से कमीशन प्राप्त किया गया। सीबीआई ने इस घोटाले में करीब 16 लोगों को जांच के दायरे में रखा है।

सीबीआई ने बयान जारी कर कहा कि उसकी ओर से शुक्रवार सुबह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निवास सहित उनसे जुड़े 7 राज्यों के 31 स्थानों पर छापेमारी की गई। यह छापेमारी दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु और अन्य स्थानों पर की गई। इसमें इस मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज, लेख और डिजीटल रिकॉर्ड बरामद किए गए हैं। सीबीआई का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ अभी जांच जारी है।



सीबीआई ने 17 अगस्त को ही इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर में दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आबकारी विभाग के तत्कालीन कमिश्नर अरवा गोपी कृष्णा, तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर आनंद तिवारी, तत्कालीन असिस्टेंट कमिश्नर पंकज भटनागर सहित 10 शराब लाइसेंसधारकों, उनके सहयोगियों और कुछ अज्ञात के खिलाफ है।

सीबीआई ने प्रारंभिक जांच में ही पाया है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति बनाने में कई तरह की अनियमितताएं बरती गईं। आबकारी नीति में बदलाव करते समय कुछ लाइसेंस-धारकों को अवांछित लाभ पहुंचाने, लाइसेंस फीस को कम करने और माफ करने और लाइसेंस को बिना मंजूरी के विस्तार देने का कार्य किया गया है। इसके जरिए अवैध लाभ कमाया गया है और इसके लिए निजी पार्टियों ने अपने खातों में झूठी प्रविष्टियां दिखाई हैं ताकि अनियमितता करने वाले सरकारी अधिकारियों और उनके आकाओं को लाभ पहुंचाया जा सके।

एफआईआर में सीबीआई ने कहा है कि मनीष सिसोदिया ने अपने सहयोगियों अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे की मदद से शराब लाइसेंस-धारियों से कमीशन प्राप्त किया। आरोपित निजी शराब विक्रेता कंपनी इंडोस्पिरिट ने मनीष सिसोदिया के सहयोगी दिनेश अरोड़ा से जुड़ी कंपनी को एक करोड़ ट्रांसफर किए। अर्जुन पांडे ने एक बार विजय नायर की ओर से समीर महेंद्रु से लोक सेवकों को धन देने के लिए लगभग 2 से 4 करोड रुपए एकत्र किए हैं।

ये नाम शामिल -

इस एफआईआर में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपीकृष्णा, तत्कालीन आबकारी उपायुक्त आनंद तिवारी, आबकारी अतिरिक्त आयुक्त पंकज भटनागर, एंटरटेनमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ऑनली मच लाउडर के सीईओ विजय नायर, पेरनोड रिकार्ड के पूर्व कर्मी मनोज राय, ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमनदीप ढल, इंडोस्प्रिट ग्रुप के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रु, बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा, फर्म बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, दिनेश अरोड़ा, फर्म महादेव लिकर्स, महादेव लिकर्स के वरिष्ठ अधिकारी सन्नी मारवाह, अरुण रामचंद्र पिल्लई, अर्जुन पांडे का नाम शामिल है।

ईडी की एंट्री -

सीबीआई के बाद अब ईडी भी मनीष सिसोदिया पर अपना शिकंजा कस सकती है। ईडी मुख्यालय द्वारा सीबीआई को खत लिखा गया है।उसने सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर की कॉपी समेत अन्य दस्तावेजों की कॉपी मांगी है।इसके बाद माना जा रहा है की ईडी जल्द इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जाँच के लिए एंट्री कर सकती है।


Similar Posts