< Back
Lead Story
काबुल से जामनगर पहुंचा C-17 ग्लोबमास्टर विमान, राजदूत सहित 120 भारतीय लौटे
Lead Story

काबुल से जामनगर पहुंचा C-17 ग्लोबमास्टर विमान, राजदूत सहित 120 भारतीय लौटे

स्वदेश डेस्क
|
17 Aug 2021 12:00 PM IST

नईदिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां भगदड़ का माहौल है। भारत समेत सभी देश अपने नागरिकों को निकाल रहे है। इसी कड़ी में आज भारतीय वायु सेना का विशेष विमान राजदूत समेत 120 भारतीयों को लेकर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से लेकर जामनगर पहुंचा है। अफगानिस्तान से आए सभी लोगों को यहां लंच के बाद गाजियाबाद भेजा जाएगा।


इससे पहले विदेश मंत्रालय ने बता था कि अफगानिस्तान की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए सरकार ने काबुल स्थित भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारियों तथा राजदूत को तत्काल वापस बुलाने का फैसला किया है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "मौजूदा हालात के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है कि काबुल स्थित भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी तथा हमारे राजदूत तत्काल भारत लौटेंगे।" भारत ने यह फैसला गत रविवार को अफगानिस्तान में अशरफ गनी सरकार को सत्ता से बेदखल किये जाने तथा वहां की बिगड़ी सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर किया है।



Similar Posts