< Back
Lead Story
बुराड़ी इलाके में गिरी नवनिर्मित 4 मंजिला इमारत,  20 से अधिक लोग फंसे, एक बच्ची की मौत
Lead Story

दिल्ली में बड़ा हादसा: बुराड़ी इलाके में गिरी नवनिर्मित 4 मंजिला इमारत, 20 से अधिक लोग फंसे, एक बच्ची की मौत

Jagdeesh Kumar
|
28 Jan 2025 7:41 AM IST

रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। सांसद मनोज तिवारी ने घटना स्थल का दौरा किया है।

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक 4 मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई। हादसे के वक्त करीब 20 लोगों बिल्डिंग के अंदर थे, जिसमें से 12 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है जबकि 8 लोग अब भी मलवे में फंसे हैं। वहीं, एक बच्ची की मौत भी हो गई है। पुलिस, एंबुलेंस और एनडीआरफ की टीम मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। सांसद मनोज तिवारी ने घटना स्थल का दौरा किया है।

बीती शाम हुआ ये हादसा

सोमवार शाम करीब 7 बजे बुराड़ी के कौशिक एंक्लेव क्षेत्र में 250 गज में बनी 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। बिल्डिंग गिरते ही तेज धमाका हुआ जिससे आसपास के लोग तुंरत बाहर आए। लोगों ने तुरंत हादसे की जानकारी पुलिस, एंबुलेंस और एनडीआरफ की टीम को दी। लोगों ने मलबा के ऊपरी हिस्से में फंसे चार लोगों को बाहर निकाल लिया था। लेकिन अंदर फंसे लोगों को मलवे के कारण निकालने में परेशानी हो रही थी। NDRF की टीम ने मंगलवार सुबह तक 12 लोगों का रेस्क्यू किया है जिन्हें इलाज के लिए भेज दिया गया है।

टाइल लगाने का काम था बाकी

स्थानी लोगों की माने तो बिल्डिंग का सारा काम पूरा हो गया था टाइल लगाने का काम हो रहा था। इसे लगाने वाले मजदूर और उनका परिवार बिल्डिंग के पहले और दूसरे माले में रहता था। उसके साथ मासूम बच्चे भी थे।

डीसीपी ने दी ये जानकारी

DCP (उत्तर) राजा बंथिया ने कहा, "हमें शाम 6:52 बजे इमारत ढहने की सूचना मिली थी। पुलिस और दमकल की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में 200 गज क्षेत्र में यह इमारत बनी हुई थी। यह 4 मंजिला इमारत थी। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अब तक 10 लोगों को रेस्क्यू गया है और अभी भी 12-15 लोगों के फंसे होने का आशंका है।बचाव अभियान जारी है।"

जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा

बुराड़ी इमारत ढहने की घटनास्थल का भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दौरा किया और कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह बहुत बड़ी लापरवाही है। एक नवनिर्मित चार मंजिला इमारत ढह गई है। जो भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।"

Similar Posts