< Back
Lead Story
BSP ने उपचुनाव में 8 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, करहल से डॉ. अवनीश कुमार मैदान में
Lead Story

UP By Elections: BSP ने उपचुनाव में 8 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, करहल से डॉ. अवनीश कुमार मैदान में

Gurjeet Kaur
|
24 Oct 2024 3:44 PM IST

UP By Elections : उत्तरप्रदेश। बसपा ने उत्तरप्रदेश में होने वाले उप चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। करहल से डॉ. अवनीश कुमार बसपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में है। वहीं मीरापुर से शाहनजर को बसपा ने टिकट दिया है। 13 नवंबर को उत्तरप्रदेश की 9 सीटों पर मतदान होगा। अब तक सपा ने 6 और भाजपा ने 7 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस ने उप चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है।

उत्तरप्रदेश उप चुनाव में बसपा उम्मीदवार :

कटेहरी से अमित वर्मा बीएसपी से प्रत्याशी

फूलपुर से जितेंद्र कुमार सिंह को मिला टिकट

मीरापुर से शाहनजर बीएसपी के घोषित प्रत्याशी

सीसामऊ से वीरेंद्र कुमार शुक्ला BSP प्रत्याशी

करहल से डॉ अवनीश कुमार शाक्य BSP प्रत्याशी

कुंदरकी से रफतउल्ला को BSP ने टिकट दिया

गाजियाबाद से परमानंद गर्ग बीएसपी के प्रत्याशी

मझवां से दीपक तिवारी BSP के घोषित प्रत्याशी

उत्तरप्रदेश की 7 सीट पर बीजेपी उम्मीदवार :

कुंदरकी -रामवीर सिंह ठाकुर

गाजियाबाद -संजीव शर्मा

खैर- सुरेंद्र दिलेर

करहल- अनुजेश यादव

फूलपुर - दीपक पटेल

कटेहरी - धर्मराज निषाद

मझवां - सुचिस्मिता मौर्या

सपा द्वारा उपचुनाव के लिए घोषित किए गए 6 प्रत्याशी :

करहल से तेज प्रताप यादव

सीसामऊ से नसीम सोलंकी

फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी

मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद

कटेहरी से शोभावती वर्मा

मझवां से डॉक्टर ज्योति बिंद

Similar Posts