< Back
Lead Story
ब्रिगेडियर लिड्डर को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, बेटी ने दी मुखाग्नि
Lead Story

ब्रिगेडियर लिड्डर को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, बेटी ने दी मुखाग्नि

स्वदेश डेस्क
|
10 Dec 2021 12:00 PM IST

नईदिल्ली। तमिलनाडु के कन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत के साथ जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर का आज दिल्ली कैंट के बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार हुआ। इससे पहले उनकी पार्थिव देह को अस्पताल से शंकर विहार में उनके आवास ले जाया गया। जहां उन्हें तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने अंतिम विदाई दी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।


इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई। अंतिम संस्कार के समय लिड्डर की पत्नी बार-बार उनके ताबूत को चूमकर रोती रहीं। इसके बाद लिड्डर की बेटी ने अपने बहादुर पिता को मुखाग्नि दी।ब्रिगेडियर की पत्नी ने कहा की ये मेरा बहुत बड़ा नुकसान है। लेकिन मैं एक सैनिक की पत्नी हूं। हमें उन्हें हंसते हुए एक अच्छी विदाई देनी चाहिए। जिंदगी बहुत लंबी है, अब अगर भगवान को ये ही मंजूर है, तो हम इसके साथ ही जिएंगे। वे एक बहुत अच्छे पिता थे, बेटी उन्हें बहुत याद करेगी।' इसके बाद वे पूरे समय तिरंगे को सीने से लगाकर खड़ी रहीं।

Similar Posts