< Back
Lead Story
अनुपम खेर

अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी करने वाले दोनों सीरियल थीफ गिरफ्तार

Lead Story

अनुपम खेर के दफ्तर में चोरी करने वाले निकले सीरियल थीफ, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Gurjeet Kaur
|
22 Jun 2024 11:21 AM IST

अनुपम खेर के दफ्तर में चोरी करने वाले दोनों चोरों की पहचान माजिद शेख और मोहम्मद दलेर बहरीम खान के रूप में हुई है।

मुंबई। अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) के दफ्तर में चोरी करने के आरोप में अंबोली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों सीरियल चोर (serial thieves) हैं और शहर के अलग - अलग इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। दोनों चोरों की पहचान माजिद शेख और मोहम्मद दलेर बहरीम खान के रूप में हुई है।

अनुपम खेर का वीरा देसाई रोड पर ऑफिस है। चोरों ने ऑफिस का गेट तोड़कर सेफ और एक नेगेटिव फिल्म चुरा ली थी। अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी। उनके ऑफिस की ओर से एफआईआर दर्ज की गई थी। सीसीटीवी कैमरा में दोनों चोर कैप्चर हो गए थे। चोर ऑटो में बैठकर चोरी करने आए थे। सीसीटीवी कैमरा में इस ऑटो का नंबर भी आ गया था। इसी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की थी और अब ये दोनों सीरियल थीफ सलाखों के पीछे हैं।

अनुपम खेर ने वीडियो जारी करते हुए बताया था कि, 'मेरे वीरा देसाई रोड वाले ऑफ़िस में दो चोरों ने मेरे ऑफ़िस के दो दरवाज़ों को तोड़ा और अकाउंटस डिपार्टमेंट से पूरा सेफ़ (जो शायद वो तोड़ नहीं पाये) और हमारी कंपनी द्वारा निर्मित एक फ़िल्म के नेगेटिव जो एक बॉक्स में थे, चुराकर ले गए।हमारे ऑफिस ने FIR करवा दिया है।और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द चोर पकड़े जाएंगे।क्योंकि CCTV कैमरा में दोनों सामान के साथ ऑटो में बैठते दिखाई दिये है।भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे।ये वीडियो मेरे ऑफिस वालों ने पुलिस के आने से पहले बनाया था!'

देखिये वीडियो :

Similar Posts