< Back
Lead Story

Lead Story
मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, उपद्रवियों ने भाजपा विधायक के घर पर बम फेंका
|9 Jun 2023 1:50 PM IST
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया
इंफाल/वेबडेस्क। मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। आज गुरूवार को भाजपा विधायक के सोराईसाम केबी के घर उपद्रवियों ने बम से हमला कर दिया। हालांकि इस घटना में किसी के भी मारे जाने की खबर नहीं लेकिन विधायक का घर पूरी तरह तहस-नहस हो गया।
पुलिस के अनुसार, इंफाल पश्चिम के निंगथेमचा करोंग में नौरिया पखंग लक्पा सीट से भाजपा विधायक केबी देवी के आवास पर अज्ञात बदमाशों ने बम से हमला किया है।दोनों हमलावर बाइक से आए और विधायक के घर पर बम फेंक दिया। इसके बाद वहां से फरार हो गए। बम के धमाके से जमीन में बड़ा गड्डा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।