< Back
Lead Story
भाई की टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी का जवाब नहीं, बॉलीवुड सिंगर मोहपात्रा ने सलमान खान पर कसा तंज
Lead Story

Sikandar Movie: भाई की टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी का जवाब नहीं, बॉलीवुड सिंगर मोहपात्रा ने सलमान खान पर कसा तंज

Deepika Pal
|
24 March 2025 11:38 PM IST

फिल्म सिकंदर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है इस फिल्म में एक्टर दमदार एक्शन में नजर आ रहे हैं।

Sikandar Movie: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है इस फिल्म में एक्टर दमदार एक्शन में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को काफी लोग पसंद कर रहे हैं तो वहीं पर सलमान खान पर तंज कहा जा रहा है

सलमान खान का नया वीडियो हुआ वायरल

इस वायरल हुए नए वीडियो की बात करें तो एक्टर सलमान खान अपने से 31 साल छोटी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लेकर कई फिल्म कर रहे हैं। कहा था कि जब हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पापा को कोई दिक्कत नहीं है तो तुम्हें क्या परेशानी है भाई. जब रश्मिका की शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे, तो भी शायद हम सब काम कर रहे होंगे, शायद मैं हीरोइन की बेटी के बारे में भी बात कर रहा हूंगा. अब सलमान का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

सिंगर ने बयान पर कसा तंज

यहां पर सिंगर ने एक्टर सलमान खान के बयान पर तंज खास है। बाप को कोई प्रॉब्लम नहीं है. जब उनकी शादी हो जाएगी… 31 साल छोटी एक्ट्रेस संग लीड रोल प्ले करने पर ये कैसा कचरा जवाब है. भाई की टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी और पितृसत्ता को ये एहसास नहीं है कि भारत बदल चुका है।सिंगर सोना मोहपात्रा महिलाओं के पक्ष में मुखर रहती हैं और पहले भी वे कई मौकों पर बॉलीवुड सेलेब्स को टारगेट कर चुकी हैं।

Similar Posts