< Back
Lead Story
उप्र में बिना OBC आरक्षण होंगे निकाय चुनाव, इलाहाबाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
Lead Story

उप्र में बिना OBC आरक्षण होंगे निकाय चुनाव, इलाहाबाद कोर्ट ने सुनाया फैसला

स्वदेश डेस्क
|
27 Dec 2022 12:58 PM IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने मंगलवार को अपना फैसला सुनाया। हाई कोर्ट ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण को रद्द करते हुए तत्काल चुनाव कराने का आदेश दिया है। कोर्ट के फैसले के साथ ही प्रदेश में निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है।

कोर्ट में सुनवाई चलते रहने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग के अधिसूचना जारी करने पर रोक लगा दी गई थी।जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस सौरभ लवानिया की खंडपीठ ने यह फैसला ओबीसी आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनाया। हाई कोर्ट ने 87 पेज के अपने फैसले में कहा है कि बिना ट्रिपल सर्वे के भी चुनाव हो सकता है। कोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण के जल्द से जल्द चुनाव सम्पन्न कराने के आदेश दिए हैं।कोर्ट का फैसला आने के साथ ही चुनाव की तैयारियां तेज हो गयी हैं। जनवरी में चुनाव का अनुमान है। जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

Similar Posts