< Back
Lead Story
BMW ने भगवंत मान के दावे को बताया झूठा, कहा - हमारी पंजाब में मेनुफेक्चरिंग यूनिट लगाने की नहीं है योजना
Lead Story

BMW ने भगवंत मान के दावे को बताया झूठा, कहा - हमारी पंजाब में मेनुफेक्चरिंग यूनिट लगाने की नहीं है योजना

स्वदेश डेस्क
|
15 Sept 2022 12:55 PM IST

चंडीगढ़। कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भावनत सिंह के मान के एक दावे को झूठा करार दे दिया है। मान ने कहा था की बीएमडब्लू पंजाब में जल्द एक मेनुफेक्चरिंग यूनिट लगाने जा रही है। मान की ये बात सामने आने के बाद कंपनी ने साफ किया फिलहाल उनकी ऐसी कोई योजा नहीं है। पंजाब के मुख्यमंत्री गलत जानकारी दे रहे है।इसके बाद विपक्षी नेताओं ने आप सरकार पर जमकर निशाना साधना शुरू कर दिया है।


दरअसल, भगवंत मान पंजाब में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए इन दिनों जर्मनी के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने बीएमडब्ल्यू मुख्यालय का दौरा कर अधिकारीयों से मुलाकात की थी। इसके बाद मान ने ट्वीट कर जानकारी दी थी की बीएमडब्ल्यू कंपनी जल्द पंजाब में ऑटो पार्ट्स प्लांट्स की एक यूनिट लगाने को तैयार है। उन्होंने कहा था की इससे राज्य के विकास और रोजगार में सहायता मिलेगी। कंपनी के इस बयान पर अभी पंजाब सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

मान के इस दावे के बाद आज बीएमडब्ल्यू ने बयान देकर मामले को झूठ करार दे दिया। कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा की बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया की पंजाब में अलग से मैनुफैक्चरिंग ऑपरेशन स्थापित करने की कोई योजना नहीं है। बयान में कहा गया है कि कारों और मोटरसाइकिलों के साथ, भारत में बीएमडब्ल्यू समूह की गतिविधियों में इसके प्रीमियम ग्राहकों के लिए वित्तीय सेवाएं शामिल हैं। बीएमडब्ल्यू ग्रुप अपने भारतीय ऑपरेशन के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें चेन्नई में विनिर्माण संयंत्र, पुणे में एक पुर्जे का गोदाम, गुड़गांव-एनसीआर में एक प्रशिक्षण केंद्र और देश के प्रमुख महानगरों में डीलरों का एक नेटवर्क शामिल है। बीएमडब्ल्यू इंडिया और बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज समूह की 100 प्रतिशत सहायक कंपनियां हैं और इसका मुख्यालय गुड़गांव (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में है।कंपनी के बयान के बाद पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री मान की ओर से कोई आधकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। .

Similar Posts