< Back
Lead Story
गुजरात की कंपनी में ब्लास्ट, 5 मरे, 32 जख्मी
Lead Story

गुजरात की कंपनी में ब्लास्ट, 5 मरे, 32 जख्मी

Swadesh Digital
|
3 Jun 2020 6:15 PM IST

भरूच। गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्पेशल इकनॉमिक जोन में मौजूद एक पेस्टिसाइड कंपनी में हुए धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना में कम से कम 32 लोग घायल भी हुए हैं। फिलहाल धमाके की असली वजह नहीं पता चल पाई है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि यशस्वी रसायन प्राइवेट लिमिटेड के स्टोरेज एरिया में दोपहर 12 बजे के आसपास आग लगी थी।

हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए भरूच के कई अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें राख में लिपटा हुआ और आग से जला एक शख्स लोगों से मदद की अपील कर रहा है। वीडियो में कोई कह रहा है कि जल्दी से इसे अस्पताल पहुंचाओ वरना उसकी मौत हो जाएगी।

धमाके के बाद लगी आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की कम से कम 15 गाड़ियां मौजूद हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाका इतना जोरदार था कि लगभग 20 किलोमीटर दूर के गांवों और भावनगर जिले में भी आवाज सुनाई दी। घटना के बाद धुएं का गुबार भावनगर में भी दिखाई दे रहा था। सूत्रों के मुताबिक, धमाके के कारण आसपास के कुछ एलएनजी पेट्रोनेट के ऑफिसों की खिड़कियों के शीशे भी चकनाचूर हो गए।

एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने कंपनी के पास के लुवारा और लखिगाम गांव और अदानी पोर्ट और पेट्रोनेट एलएनजी के दफ्तरों का खाली करा दिया है। अधिकारियों ने बताया कि आग के कारण हाइड्रोजन, सल्फर डाई ऑक्साइड, जायलीन और एथेनॉल को स्टोर करना खतरे से खाली नहीं है। वहीं जीपीसीबी के मेंबर सेक्रेटरी ए वी शाह ने हमारे सहयोगी अंग्रेजी अखबार को बताया कि ऑर्गैनिक कार्बन का उत्सर्जन निश्चित मात्रा से ज्यादा हो गया था, अब स्थिति काबू में है।

Similar Posts