< Back
Lead Story
गंगा स्नान पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उठाए थे सवाल
Lead Story

भाजयुमो ने जलाया मल्किार्जुन खड़गे का पुतला: गंगा स्नान पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उठाए थे सवाल

Deepika Pal
|
28 Jan 2025 9:09 PM IST

आज मंगलवार को भाजयुमो ने रीगल चौराहा पर इसके विरोध में खडग़े का पुतला जलाया। इस दौरान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

इंदौर। पिछले दिनों महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने सनातन और महाकुंभ पर आपत्तिजनक बात कही थी। मंगलवार को भाजयुमो ने रीगल चौराहा पर इसके विरोध में खडग़े का पुतला जलाया। इस दौरान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

भाजयुमो नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने कहा कि जैसी खडग़े और कांग्रेस की दृष्टि है, उन्हें सृष्टि भी वैसी दिखाई देती है, उनके द्वारा सनातन संस्कृति एवं महाकुंभ का जो अपमान किया गया है, यह निंदनीय एवं अशोभनीय हैं। उनके इस बयान ने देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया हैं, उन्हें समस्त हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए।

खडग़े ने गंगा स्नान करने से गरीबी दूर नहीं होने की बात कही थी, और भाजपा नेताओं के गंगा स्नान करने पर भी सवाल उठाए थे। निक्की राय, रजत शर्मा,नाना चौधरी अमित पालीवाल, राहुल अवस्थी एवं विकास यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थे।



सद्बुध्दि के लिए किया हवन-

मल्लिकार्जुन खडग़े के बयान का श्री परशुराम सेना ने भी विरोध किया हैं। मंगलवार को रीगल चौराहे पर गांधी प्रतिमा के सामने खडग़े की सद्बुध्दि के लिए हवन किया गया। सेना के पदाधिकारियों ने खडग़े के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात भी कही।

इनका आरोप है कि खडग़े ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। श्री परशुराम सेना के अनूप शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की रीति-नीति अब हिंदुओं और सनातन धर्म का अपमान करने तक सीमित हो चुकी है। प्रकाश शर्मा, एड. नमन दुबे, सत्येंद्र सिंह चौहान, अमित शुक्ला, कपिल पांडे, नितिन त्रिवेदी, सनी शुक्ला, योगेश महाराज आदि भी थे।

Similar Posts