< Back
Lead Story
वन नेशन-वन राशन कार्ड केंद्र की योजना, केजरीवाल A,B,C,D ड्रामा बंद करें : संबित पात्रा
Lead Story

वन नेशन-वन राशन कार्ड केंद्र की योजना, केजरीवाल A,B,C,D ड्रामा बंद करें : संबित पात्रा

Prashant Parihar
|
6 Jun 2021 5:24 PM IST

नईदिल्ली। भारतीय जाता पार्टी ने दिल्ली सरकार की 'घर-घर राशन' योजना पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा वन नेशन-वन राशन कार्ड का प्रावधान केंद्रसरकार ने किया है। लेकिन दिल्ली सरकार ने अड़ियल रुख अपनाते हुए इस विषय पर आगे बढ़ने से मना कर दिया, जिस कारण हजारों मजदूर आज राशन लेने से वंचित रह गए हैं।

उन्होंने कहा की अरविंद केजरीवाल जी ने इस प्रकार से बात रखी है कि दिल्ली की जनता को उनके अधिकार से वंचित रखा जा रहा है। जबकि ऐसा नहीं हैं। नेशनल फूड सेक्यूरिटी एक्ट और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना द्वारा दिल्ली में भी जरूरतमंदों को राशन पहुंचाया जा रहा है।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत मई और 5 जून तक दिल्ली को तय कोटे से अधिक 72,782 मीट्रिक टन अनाज भेजा गया है। दिल्ली अभी तक करीब 53,000 मीट्रिक टन अनाज ही अभी तक उठा पाई है और इसका मात्र 68 प्रतिशत ही वो जनता को बांट पाए हैं।

नोटिफाइड रेट -

नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के अंतर्गत गेहूं पर अरविदं केजरीवाल मात्र 2 रुपये प्रति किलो देते हैं और केंद्र सरकार 23.7 रुपये प्रति किलो देती है। चावल पर केजरीवाल मात्र 3 रुपये प्रति किलो देते हैं और केंद्र सरकार 33.79 रुपये प्रति किलो देते हैं। अरविंद केजरीवाल इसके अतिरिक्त भी राशन बांटना चाहते हैं, तो इसके लिए वो राशन खरीद सकते हैं। जो नोटिफाइड रेट हैं, उस पर राशन खरीदा जा सकता है। इस पर किसी प्रकार की आपत्ति केंद्र सरकार को या किसी को नहीं होगी।

A,B,C,D ड्रामा -

वन नेशन-वन राशन कार्ड का प्रावधान केंद्र सरकार ने किया था। लेकिन दिल्ली की सरकार ने इस विषय पर आगे बढ़ने से मना कर दिया, जिस कारण हजारों मजदूर आज राशन लेने से वंचित रह गये हैं।अरविंद केजरीवाल जी के काम करने के तरीका का A,B,C,D हम आपको बताते हैं। A-Advertisement, B-Blame, C-Credit, D-Drama, E-Excuse, F-Failure, केजरीवाल जी इस ड्रामे को बंद कीजिए।

Similar Posts