< Back
Lead Story
भाजपा ने जारी की जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची

भाजपा ने जारी की जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची

Lead Story

BJP Candidates List: भाजपा ने जारी की जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची

Gurjeet Kaur
|
26 Aug 2024 10:18 AM IST

BJP Candidates List : भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इसमें पहले, दूसरे और तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम है। जम्मू कश्मीर में तीन चरण में चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 15, दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।

प्रथम चरण के लिए जारी सूची के अनुसार, अर्शीद भट राजपोरा से, जावेद अहमद कादरी शोपियां से, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे। एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, शगुन परिहार किश्तवाड़ से और गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव लड़ेंगे।

द्वितीय चरण के लिए जारी सोची के अनुसार, कुलदीप राज दुबे रियासी से, रोहित दुबे श्री माता वैष्णो देवी से और चौधरी अब्दुल गनी पुंछ हवेली से चुनाव लड़ेंगे।

वहीं तीसरे चरण के लिए जारी सूची के अनुसार, पवन गुप्ता उधमपुर पश्चिम से, डॉ. देविंदर कुमार मनियाल रामगढ़ (एससी) से और मोहन लाल भगत अखनूर से चुनाव लड़ेंगे

रविवार को हुई थी बैठक :

रविवार को भाजपा की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष समेत प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।

पहले चरण में 18 सितंबर को इन सीटों पर होगा मतदान :

पंपोर

त्राल

पुलवामा

राजपोरा

जैनापोरा

शोपियां

डी.एच. पोरा

कुलगाम

देवसर

दूरू

कोकरनाग (एसटी)

अनंतनाग पश्चिम

अनंतनाग

श्रीगुफवाड़ा - बिजबेहरा

शांगस अनंतनाग पूर्व

पहलगाम

इंदरवाल

किश्तवाड़

पैडर-नागसेनी

भद्रवाह

डोडा

डोडा पश्चिम

रामबन

बनिहाल

दूसरे चरण में 25 सितंबर को इन सीटों पर वोटिंग :

कंगन (एसटी)

गांदरबल

हजरतबल

खानयार

हब्बाकदल

लाल चौक

चन्नापोरा

जदीबल

ईदगाह

सेंट्रल शाल्टेंग

बडगाम

बीरवाह

खानसाहिब

सी हरार- आई-शरीफ

चदूरा

गुलाबगढ़ (एसटी)

रियासी

श्री माता वैष्णो देवी

कालाकोटे

सुंदरबनी

नौशेरा

राजौरी ( एसटी)

बुद्धल (एसटी)

थन्नामंडी (एसटी)

सुरनकोट (एसटी)

पुंछ हवेली

मेंड

जम्मू कश्मीर तीसरा चरण - 1 नवंबर (40 सीट) यहां होगा मतदान :

करनाह

त्रेहगाम

कुपवाड़ा

लोलाब

हंदवाड़ा

लंगेट

सोपोर

रफियाबाद

उरी

बारामूला

गुलमर्ग

वागूरा-क्रीरी

पट्टन

सोनावारी

बांदीपोरा

गुरेज (एसटी)

उधमपुर पश्चिम

उधमपुर पूर्व

चेनानी

रामनगर (एससी)

बनी बिलावर

बसोहली

जसरोटा

कठुआ (एससी)

हीरानगर

रामगढ़ (एससी)

सांबा

विजयपुर

बिश्नाह (एससी)

सुचेतगढ़ (एससी)

आर.एस. पुरा - जम्मू दक्षिण

बाहु

जम्मू पूर्व

नगरोटा

जम्मू पश्चिम

जम्मू उत्तर

मढ़ (एससी)

अखनूर (एससी)

छंब

Similar Posts