< Back
नई दिल्ली
शराब के जाम में फंसी दिल्ली, जानिए भाजपा क्यों कर रही है आबकारी नीति का विरोध
नई दिल्ली

'शराब' के जाम में फंसी दिल्ली, जानिए भाजपा क्यों कर रही है आबकारी नीति का विरोध

स्वदेश डेस्क
|
3 Jan 2022 12:15 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता गिरफ्तार

नईदिल्ली। दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई सोमवार को राजधानी में 14 अलग-अलग जगहों पर चक्का जाम कर रही है। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को पुलिस ने एनएच-24 से हिरासत में ले लिया।

आदेश गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नयी आबकारी नीति के विरोध में अक्षरधाम-सराय काले खां की ओर जाने वाली सड़क एनएच-24 पर चक्का जाम कर रखा था। इस दौरान आंदोलन को उग्र होता देखकर पुलिस ने आदेश गुप्ता को हिरासत में लेकर सड़क को खाली कराने की कार्रवाई शुरू की। विरोध प्रदर्शन के दौरान गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार शराब बिक्री को लेकर जो नयी आबकारी नीति लायी है, उसमें बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली के युवाओं को नशे की ओर धकेलने के लिए केजरीवाल सरकार यह नीति लेकर आयी है।

गुप्ता ने कहा कि भाजपा लगातार इस नीति का विरोध कर रही है, ताकि आने वाली पीढ़ी को शराब के नशे से बचाया जा सके। जब तक इस नीति को वापस नहीं लिया जाएगा, हम सड़कों पर उतरकर विरोध करते रहेंगे।

Related Tags :
Similar Posts