< Back
Lead Story
प. बंगाल : नंदीग्राम में रोचक हुआ मुकाबला, ममता बनर्जी के सामने भाजपा ने सुवेंदु अधिकारी को उतारा
Lead Story

प. बंगाल : नंदीग्राम में रोचक हुआ मुकाबला, ममता बनर्जी के सामने भाजपा ने सुवेंदु अधिकारी को उतारा

स्वदेश डेस्क
|
6 March 2021 7:13 PM IST

कोलकाता। प. बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 57 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इस चुनाव में हॉट सीट मानी जा रही नंदीग्राम पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ उनकी ही सरकार में मंत्री रहे सुवेंदु अधिकारी को टिकट दिया है। जिसके बाद यहां मुकाबला बेहद रोचक हो गया है।

पार्टी महासचिव अरूण सिंह ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों की घोषणा की। इस सूची में पहले व दूसरे चरण के मतदान वाली सीटें शामिल हैं। बीते दिनों भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई थी। इस बैठक से पहले पश्चिम बंगाल भाजपा कोर ग्रुप के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर उम्मीदवारों के नाम पर गहन मंथन किया। तत्पश्चात पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा की। भाजपा ने एक सीट अपने सहयोगी दल आजसू को दिया है। प्रथम और द्वितीय चरण में कुल 60 सीटों पर मतदान होना है।

Similar Posts