< Back
Lead Story
खड़े ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, 5 की मौत, कई घायल
Lead Story

मातम में बदली खुशियां: खड़े ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, 5 की मौत, कई घायल

Jagdeesh Kumar
|
9 Nov 2024 9:35 AM IST

फिरोजाबाद में आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक टूरिस्ट टेंपो ट्रैवलर डंपर ट्रक से जा टकराई।

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक टूरिस्ट टेंपो ट्रैवलर डंपर ट्रक से जा टकराई, जिसमें पांच लोगों की मौत की जानकारी मिली है। वहीं, करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रही है। पुलिस पूरे मामले के जांच में जुट गई है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के मोहिद्दीनपुर निवासी संदीप अपने बेटे सिध्दार्थ का मुंडन कराने शुक्रवार को लखनऊ से परिवार व रिश्तेदारों के साथ किराए के टेंपो ट्रैवलर में मथुरा गए थे। शुक्रवार रात 11 बजे थाना नसीरपुर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर टूरिस्ट टेंपो ट्रैवलर के चालक को झपकी आ गई। जिससे टेंपो डंपर ट्रक से जा टकराया है। हादसे में मोहिद्दीनपुर निवासी संदीप व बिटाना देवी सहित पांच लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने दी ये जानकारी

SP ग्रामीण फिरोजाबाद अखिलेश भदौरिया ने बताया, "हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। अन्य घायलों को अस्पताल भेजा गया। बस मथुरा से लखनऊ जा रही थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़ी गाड़ी से बस टकरा गई। हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ।"

ये लोग हुए घायल

नीता (42) निवासी मोहिद्दीनपुर गागौरी लखनऊ, लवशिखा (13) पुत्री संदीप, नैतिक (15) पुत्र सज्जन, रितिक (12) पुत्र सज्जन, कार्तिक (9) पुत्र संदीप निवासी मोहिद्दीनपुर गगौरी लखनऊ, प्रांशु (13) पुत्र सुशील निवासी गुलड़िया काकौरी लखनऊ, संजीवन (43) निवासी सैथा लखनऊ, गीता (42) निवासी मोहिद्दीनपुर लखनऊ, सुशील कुमार (30) पुत्र बिहारी निवासी दौलतखेड़ा थाना काकौरी लखनऊ, शशि देवी (44) निवासी ककौरी लखनऊ, इनकी नातिन चमचम (4), सावित्री देवी (41) निवासी ककौरी थाना लखनऊ व इसकी नातिन आरोही (डेढ़ वर्ष), रिया (16) पुत्री प्रभुद्दीन निवासी करैटा लखनऊ, पूनम (29) निवासी दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ, फूलमती (40) निवासी मोहिद्दीनपुर, बेटी सारिका (13) एवं रूबी (29) निवासी लखनऊ शामिल हैं।

Similar Posts