< Back
Lead Story
भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार संभाली गुजरात की कमान, 13 मंत्रियों ने ली शपथ
Lead Story

भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार संभाली गुजरात की कमान, 13 मंत्रियों ने ली शपथ

स्वदेश डेस्क
|
12 Dec 2022 11:44 AM IST

प्रधानमंत्री ने रोड शो कर जनता का आभार जताया

अहमदाबाद ।गुजरात विधानसभा चुनाव में 156 सीटों की ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा के भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल ने सोमवार को गांधीनगर स्थित हेलीपैड ग्राउंड में शपथ ग्रहण किया। उनके साथ 6 कैबिनेट मंत्री, 2 स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और 8 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सबसे पहले बतौर मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल को शपथ दिलायी। उनके बाद 6 कैबिनेट मंत्री कन्नू देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलू भाई बेरा, भानूबेन बाबलिया, कुबेर डिंडोर को शपथ दिलाई।

कैबिनेट मंत्री

  • कनुभाई देसाई
  • ऋषिकेश पटेल
  • राघवजी भाई प
  • बलवंत सिंह राजपूत
  • भानुबेन बावरिया
  • कुबेरभाई डिंडोर
  • कुंवरजी बावड़िया
  • अय्यर मुलुभाई बेरा

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

  • हर्ष संघवी
  • जगदीश विश्वकर्मा

राज्यमंत्री

  • पुरुषोत्तम सोलंकी
  • बच्चूभाई खाबड़
  • मुकेशभाई पटेल


गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नई सरकार के गठन से पहले राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद शुक्रवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।भाजपा ने शनिवार सुबह 10:30 बजे गांधीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय "कमलम" में विधायक दल की बैठक की। इसके बाद नेताओं ने दोपहर करीब 2 बजे राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा में 156 सीटें जीतीं, जो राज्य में अब तक का सबसे बड़ा मतदान है। विपक्षी कांग्रेस केवल 17 सीटों पर जीत हासिल कर सकी। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को सिर्फ पांच सीटों से संतोष करना पड़ा। तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गईं।

Similar Posts