< Back
Lead Story
दिवाली में आ गई एक्शन से भरी फिल्म, अजय देवगन की मूवी में सलमान खान के कैमियो ने जीता दिल
Lead Story

सिंघम अगेन रिव्यू: दिवाली में आ गई एक्शन से भरी फिल्म, अजय देवगन की मूवी में सलमान खान के कैमियो ने जीता दिल

Jagdeesh Kumar
|
1 Nov 2024 3:20 PM IST

आइए हम आपके लिए लेकर आएं हैं रोहित शेट्टी की बनाई अजय देवगन के लीड रोल वाली सिंघम अगेन का रिव्यू...

मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड फिल्म सिंघम का थर्ड पार्ट और कॉप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म सिंघम 3 आखिरकार रिलीज हो गई है। अनाउंसमेंट होने के बाद ही इसका काफी ज्यादा क्रेज देखा जा रहा था। वहां दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 भी रिलीज हुई है। ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि कौन सी मूवी देखने जाना चाहिए? तो आइए हम आपके लिए लेकर आएं हैं रोहित शेट्टी की बनाई अजय देवगन के लीड रोल वाली सिंघम अगेन का रिव्यू

कैसी है सिंघम अगेन की कहानी?

फिल्म के लंबे चौड़े ट्रेलर ने इसकी कहानी तो साफ कर दी थी, अब बात आती है क्या जिस तरह से फिल्म ने हाइफ बनाई थी थियेटर्स में भी वैसी ही हाइफ बनाई रखी? इसे जानने के लिए फिल्म देखना चाहिए। खैर बात करते हैं फिल्म के कहानी की तो स्टोरी रामायण की कहानी से प्रेरित है। सिंघम 3 की शुरुआत कश्मीर से होती है। जहां DCP बाजीराव सिंघम, उमर हाफिज (जैकी श्रॉफ) को पकड़ लेता है। जिसके बाद सिंघम (अजय देवगन) की पत्नी अवनी (करीना कपूर) को जुबैर (अर्जुन कपूर) नाम का एक खूंखार अपराधी किडनैप कर लंका ले जाता है। फिर क्या होना था जैसे भगवान श्रीराम मां सीता को रावण के चंगुल से बचाने के लिए अपनी पूरी सेना के साथ लंका कूच करते हैं। इसी तरह DCP बाजीराव सिंघम भी पत्नी अवनी को बचाने के लिए जुबैर के ठिकाने पर अपनी पूरी सेना के साथ पहुंचता है। जिसमें सूर्यवंशी (अक्षय कुमार), सिंबा (रणवीर सिंह), सत्या बाली (टाइगर श्रॉफ) और शक्ति शेट्टी (दीपिका पादुकोण) आती हैं। अब आपको लग रहा होगा कि इसमें सलमान खान का कैमियो कहां है यह प्रश्न बिल्कुल सही है क्योंकि जिस तरह से उनकी एंट्री कराई गई है वो बिल्कुल अलग है।

कैसी है फिल्म की कहानी?

बड़ी फ्रेंचाइजी, बड़े स्टार कॉस्ट, बड़ी बजट की फिल्मों में छोटी-मोटी गलतियां होना तो आम बात है। फिल्म देखने में ऐसा लगेगा जैसी कि कहानी कहीं और नहीं बल्कि आपके मन में घूम रही है, सिंपल जो आप सोचेंगे वही सामने दिखेगा। हालांकि मसाला फिल्मों में कहानी सिंपल रखी जाना अच्छी बात है, लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही कहानी खोल दी गई थी। यही कारण है कि इसे मिली जुली रेटिंग मिल रही है। कैमियो भी उतना ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके।

कैसी है स्टारकास्ट की एक्टिंग?

जैसी उम्मीद की जा रही थी, बाजीराव सिंघम के रोल में अजय देवगन छा गए। उनकी डायलॉग डिलीवरी ने वही पुराना कमाल दिखाया है। उनके बाद रणवीर सिंह का फनी अवतार भी दर्शकों को खूब हंसाने में कामयाब हुआ। टाइगर श्रॉफ और पिता जैकी श्रॉफ का भी हाई एक्शन सीक्वेंस देखने को मिला है। अक्षय कुमार का कैमियो ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा । सबसे अंत में चुलबुल पांडे (सलमान खान) ने आकर दशकों से सीटियां बजवा दी।

कैसा है फिल्म का डायरेक्शन?

अब बात करें डायरेक्शन की तो रोहित शेट्टी ने फिर दिखा दिया कि आखिर उन्हें एक्शन फिल्में बनाने में सबसे पहले क्यों याद किया जाता है। एक जबरदस्त स्टार के साथ इतने सारे कैमियो को फिट करना वाकई कमाल की बात है। भर भर के कमाई करने का भी तरीका उन्होंने निकाल लिया। कुछ-कुछ सीन्स जरूर थोड़े बचकाने लगते हैं। सीरियस मोमेंट पर कुछ सीन्स क्रिंज लगे हैं। बाकी रोहित शेट्टी ने फिल्म को ज्यादातर क्रिस्प रखने का प्रयास किया है, जिसकी वजह से दर्शक बोर नहीं होंगे।

Similar Posts