< Back
Lead Story
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का दिखा पति प्रेम, तस्वीर के साथ लगाई संगम में डुबकी
Lead Story

Pawan Singh: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का दिखा पति प्रेम, तस्वीर के साथ लगाई संगम में डुबकी

Deepika Pal
|
23 Feb 2025 10:15 PM IST

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की तस्वीर सामने आई है जहां वह एक्टर की तस्वीर को सीने से लगाए गंगा में डुबकी लगा रही हैं।

Bhojpuri Actor Pawan Singh: प्रयागराज के महाकुंभ को समाप्त होने में जहां कुछ देने शेष रह गए हैं वहीं पर इस धार्मिक समागम में बड़ी संख्या में लोग रोजाना स्नान कर रहे हैं। महाशिवरात्रि के दिन अंतिम स्नान किया जाएगा जिसके साथ 144 साल बाद आया महाकुंभ अंतिम विदाई लेगा। महाकुंभ में डिजिटल स्नान की खबरों के बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की तस्वीर सामने आई है जहां वह एक्टर की तस्वीर को सीने से लगाए गंगा में डुबकी लगा रही हैं।

पोस्ट पर लोगों ने कहा - माता सीता जैसी

आपको बताते चलें कि, भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कुंभ में पति की फोटो को सीने से लगाकर डुबकी लगाते हुए पोस्ट भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। जहां पर वे तस्वीर के साथ स्नान कर रही है।ज्योति सिंह की पोस्ट पर यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं इसमें कोई सीता माता बता रहा तो कोई कुछ। इस तस्वीर पर एक्टर पवन सिंह का जवाब आया है जिसने कहा कि, “लगता है आज के समय में किसी-किसी के लिए भक्ति भाव भी मजाक बन गया है. आगे क्या बोलूं, शायद मेरे मुंह से शोभा नहीं देगा…जय श्री राम.” इसमें भले ही पवन सिंह ने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनकी पोस्ट पत्नी की पोस्ट के ठीक बाद आई है।

दूसरी पत्नी है ज्योति सिंह

आपको बताते चलें कि, एक्टर पवन की, ज्योति दूसरी पत्नी हैं। शादी के कुछ साल के बाद पवन सिंह और ज्योति के बीच विवाद होने लगा. ज्योति ने अपने पति के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे लेकिन वे साथ भी नजर आए लेकिन इस पोस्ट से अलग ही बातें सामने आ रही हैं।

Similar Posts