< Back
Lead Story
बालों के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है चावल का पानी, इस तरीके से करें इस्तेमाल
Lead Story

Rice Water: बालों के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है चावल का पानी, इस तरीके से करें इस्तेमाल

Deepika Pal
|
29 Jan 2025 9:49 PM IST

आज हम बात कर रहे है चावल के पानी से फायदों के बारे में जो आपके बालों के लिए बेहद ही फायदेमंद रहेंगे।

Rice Water Benefits: चेहरे की खूबसूरती जिस तरह से जरूरी होती है उस तरह से ही बालों का ख्याल बदलते मौसम के साथ रखना होता है। आज हम बात कर रहे है चावल के पानी से फायदों के बारे में जो आपके बालों के लिए बेहद ही फायदेमंद रहेंगे। कई लोग हेयर फॉल रोकने के लिए महंगे -महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं लेकिन फायदा नहीं मिलता है।

रातभर रखा हुआ चावल का पानी है सही

आपको बताते चलें कि,चावल ताजा ना होकर रात का रखा हो तो फायदा मिलता हैं। रातभर रखा हुआ चावल का पानी, जिसमें फर्मेंटेशन के प्रोसेस के कारण कई पोषक तत्व बढ़ जाते हैं, जो बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। इसका इस्तेमाल करने से फायदा मिलता हैं। बताया जाता हैं कि,फर्मेंटेड चावल के पानी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और अमीनो एसिड स्कैल्प की सेहत को सुधारते हैं और बालों को गहराई से पोषण देते हैं।

कैसे तैयार करें चावल का पानी

बताया जाता है कि, बालों के लिए चावल का पानी बना सकते हैं। सबसे पहले 1/2 कप चावल लें और इसे अच्छी तरह से धो लें. फिर इस चावल में 2-3 कप पानी पानी डालें और इसे रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।अगली सुबह इसे छान लें और पानी को एक अलग बर्तन में स्टोर करें. तैयार चावल के पानी को 24 घंटे तक एक बंद कंटेनर में छोड़ दें ताकि ये फर्मेंट हो जाए. फर्मेंटेड पानी को बालों पर इस्तेमाल करने से ज्यादा असरदार रिजल्ट मिलते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

आपको बताते चलें कि, बालों के लिए चावल का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. इसके बाद चावल के पानी को स्कैल्प और बालों पर लगाएं. हल्के हाथों से मसाज करें ताकि पानी बालों की जड़ों तक पहुंच सके. इसे 20-30 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

चावल के पानी के फायदे

आपको बताते चलें कि, चावल के पानी से बालों को फायदे मिलता हैं।

बालों का झड़ना कम करें

बालों की ग्रोथ बढ़ाएं

डैंड्रफ को कम करे।

Similar Posts