< Back
Lead Story
बेंगलुरु की आलिशान ताज वेस्ट एंड होटल को मिली बम की धमकी, पुलिस और बॉम्ब स्क्वाड की जांच शुरू
Lead Story

Bomb Threat Mail: बेंगलुरु की आलिशान ताज वेस्ट एंड होटल को मिली बम की धमकी, पुलिस और बॉम्ब स्क्वाड की जांच शुरू

Deeksha Mehra
|
28 Sept 2024 3:11 PM IST

Taj West End Hotel receives Bomb Threat Mail : कर्नाटक। बेंगलुरु के प्रचलित और आलिशान ताज वेस्ट एंड होटल (Taj West End Hotel) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद बेंगलुरु पुलिस और बम निरोधक दस्ता अलर्ट मोड़ में आ गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ताज वेस्ट एंड होटल को अज्ञात बदमाशों से एक ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली।

मध्य बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त शेखर एचटी ने इस सिलसिले में कहा कि सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ता गहन जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं। यहां का ताज वेस्ट एंड प्रमुख राजनेताओं और क्रिकेटरों की मेजबानी के लिए जाना जाता है। इसलिए पूरे शहर में उथल पुथल मच गई है। हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

Similar Posts