< Back
Lead Story
NSA अजित डोभाल के घर में घुसपैठ की कोशिश, युवक बोला - मुझे रिमोट से चलाया जा रहा
Lead Story

NSA अजित डोभाल के घर में घुसपैठ की कोशिश, युवक बोला - मुझे रिमोट से चलाया जा रहा

स्वदेश डेस्क
|
16 Feb 2022 12:30 PM IST

नईदिल्ली। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के आवास में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

बुधवार को जब एक 40 वर्षीय व्यक्ति जबरन एनएसए डोभाल के आवास में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था, तभी सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी। फिलहाल पकड़े गये व्यक्ति से स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार, प्राथमिक पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि उसके शरीर में चिप लगा दिया गया है और उसे रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट किया जा रहा है।इसके बाद पुलिस ने उसका एमआरआई कराया है, जिसमें ऐसी कोई चीज नहीं मिली। पुलिस का मानना है कि व्यक्ति दिमागी तौर पर परेशान हो सकता है। हालांकि अभी स्पेशल सेल की टीम उससे पूछताछ कर रही है।

Similar Posts