< Back
Lead Story
STF ने दोहराया अतीक और अशरफ की हत्या का सीन, FSLऔर SIT की टीमें भी रहीं मौजूद
Lead Story

STF ने दोहराया अतीक और अशरफ की हत्या का सीन, FSLऔर SIT की टीमें भी रहीं मौजूद

Nandini
|
20 April 2023 5:47 PM IST

प्रयागराज/ वेब डेस्क। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्याकांड के घटनाक्रम को सही से समझने के लिए आज गुरुवार को क्राइम सीन STF की टीम ने एक-एक सेकेंड का ध्यान रखते हुए आरोपियों व सिपाहियों के बताये अनुसार घटनाक्रम को फिर से दोहराया।

मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय कॉल्विन के गेट पर माफिया अतीक अहमद व अशरफ की हत्या की रात 15 अप्रैल को क्या, कैसे और कब हुआ था? इसको समझने के लिए ही वह सीन रीक्रिएट किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने अतीक और हमलावरों के बीच की दूरी को फीते से नापा व घटनाक्रम के हर एक सेकेंड को ध्यान में रखा। साथ ही सुरक्षा के लिए घटनास्थल पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था।

बता दें कि 15 अप्रैल को उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक- अशरफ को मेडिकल के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाया गया था। वहां से निकलने के बाद जब मीडिया उनसे प्रश्न पूछ रह थी, उसी समय मीडिया कर्मी बनकर आये अरुण मौर्य, लवलेश तिवारी व सनी ने अतीक और अशरफ के सिर में गोलियां दाग दीं। जिससे मौके पर ही उन दोनों बदमाशों की मौत हो गयी थी।




Similar Posts