< Back
Lead Story
Maharashtra Controversy

Maharashtra Controversy

Lead Story

Maharashtra Controversy: अरविंद सावंत विवादित बयान पर संजय राउत ने किया बचाव, बोले- बाहर का माल तो बाहर का ही

Deeksha Mehra
|
2 Nov 2024 12:34 PM IST

Arvind Sawant's Controversial Statement : मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी नेता अरविंद सावंत के माल वाले बयान पर सियासत गरमाई हुई है। अब नेता अरविंद सावंत के बचाव में यूबीटी नेता संजय राउत उतरे हैं। उन्होंने अरविंद सावंत के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि, शाइना का कोई अपमान नहीं हुआ है। यह महिलाओं का अपमान कैसे है? बाहर का माल है तो बाहर का माल है।

'इम्पोर्टेड माल' महिलाओं का अपमान कैसे

शिवसेना नेता अरविंद सावंत द्वारा शिवसेना नेता शाइना एनसी पर की गई टिप्पणी पर शिवसेना संजय राउत ने कहा, "कोई अपमान नहीं हुआ है। अरविंद सावंत हमारे वरिष्ठ सांसद हैं। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मुंबादेवी से भाजपा उम्मीदवार (शैना एनसी) बाहर से आई हैं और वह एक 'इम्पोर्टेड माल' हैं। अगर वह एक 'इम्पोर्टेड माल' हैं, तो यह महिलाओं का अपमान कैसे है?

भूमिकन्या नहीं है, इतना ही तो कहा

अरविंद सावंत के बयान को सही ठहराते हुए राउत ने कहा, ये लोग राजनीतिक इवेंट्स करते हैं। वो यहां की नहीं है, स्थानीय नहीं है, भूमिकन्या नहीं है, इतना ही तो कहा है. उसका इतना बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा, बाहर का माल है तो बाहर का माल है। आपने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में क्या कहा? आपको एक बार इतिहास देखना चाहिए। अगर कोई बाहर का व्यक्ति चुनाव लड़ता है, तो लोग कहते हैं कि वह बाहर से आया है। इतना बड़ा मुद्दा बनाने की कोई जरूरत नहीं है।

इस बयान पर हुआ बखेड़ा

शाइना एनसी को महायुति का उम्मीदवार बनाए जाने पर अरविंद सावंत ने कहा था कि उनकी हालत देखिए। वो जिंदगीभर बीजेपी में रहीं। टिकट मिला एकनाथ शिंदे की शिवसेना से। यहां इम्पोर्टेड नहीं चलेगा। हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है।अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार हैं।

शाइना का पलटवार

इस बयान को लेकर शाइना एनसी ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि नागपाड़ा स्टेशन में इस मामले की एफआईआर दर्ज हो चुकी है। उन्होंने चुनाव आयोग और महिला आयोग का भी हवाला देते हुए कहा कि यह महिलाओं के सम्मान की लड़ाई है। शाइना ने कहा, "जब उन्होंने कहा कि मैं इंपोर्टेड माल हूं, तब उनके बगल में मुंबा देवी के विधायक अमीन पटेल हंस रहे थे।"

शाइना ने स्पष्ट किया कि अगर कोई भी व्यक्ति, चाहे वह महिला हो या पुरुष, काम के आधार पर चर्चा करना चाहता है, तो व्यक्तिगत टिप्पणियाँ करना कोई छोटी समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा मुद्दों पर चर्चा करती हैं, लेकिन ऐसे अपमानजनक बयानों के खिलाफ अपनी आवाज उठाना जरूरी है।

उन्होंने आगे कहा कि उनके सीएम शिंदे महिलाओं के लिए योजनाएं चला रहे हैं, जबकि विपक्ष के नेता इस मामले में चुप हैं। शाइना ने अपनी 20 साल की करियर में हमेशा सच्चाई की आवाज उठाई है और महाविकास अघाड़ी के नेताओं की मौनता पर सवाल उठाया।

Similar Posts