< Back
Lead Story
1971 मिली जीत को समर्पित ये साल, स्वर्ण विजय वर्ष के रूप में मनाया जायेगा : सेना अध्यक्ष
Lead Story

1971 मिली जीत को समर्पित ये साल, 'स्वर्ण विजय वर्ष' के रूप में मनाया जायेगा : सेना अध्यक्ष

स्वदेश डेस्क
|
14 Jan 2021 1:31 PM IST

नईदिल्ली। भारतीय थल सेना, वायुसेना और नौसेना के अध्यक्षों ने आज गुरूवार को वेटरन्स डे कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर तीनो सेनाध्यक्षों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। थलसेना अध्यक्ष मुकुंद नरवणे ने कहा की पिछले वर्ष 2020 देश के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था और सशस्त्र बल बहादुरी के साथ कोरोनोवायरस महामारी से जूझते हुए उत्तरी सीमाओं पर डटे रहे। मुझे गर्व है की ऐसे समय में इसे पार करने में हमें हमारे दिग्गजों का समर्थन प्राप्त था।

इस अवसर पर सेना प्रमुख ने कहा कि ये साल 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की जीत को समर्पित किया जायेगा। 2021 को हम 1971 में मिली जीत के लिए 'स्वर्ण विजय वर्ष' के रूप में मनाएंगे। उन्होंने कहा की हमारे कुछ दिग्गजों ने निराशा व्यक्त की थी कि 1971 के युद्ध के 50 वर्षों के उत्सव को महत्व नहीं दिया जा रहा है। इसलिए मैं बताना चाहता हूँ की 1971 की युद्ध जीत को चिह्नित करने के लिए 'स्वर्ण विजय वर्ष' के रूप में मनाया जाएगा और देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किये जायेंगे। उन्होंने बताया की 1971 के युद्ध के वीरता पुरस्कार विजेताओं के गाँव और उन स्थानों पर जहाँ से वे विजयी हुए थे,सभी जगह स्मारक बनाये जायेंगे।



Similar Posts