< Back
Lead Story
आस्कर विजेता एआर रहमान और सायरा का रिश्ता टूटा, जानिए 29 साल बाद क्या बनी तलाक की वजह
Lead Story

AR Rahman Divorce: आस्कर विजेता एआर रहमान और सायरा का रिश्ता टूटा, जानिए 29 साल बाद क्या बनी तलाक की वजह

Jagdeesh Kumar
|
20 Nov 2024 9:26 AM IST

एआर रहमान ने साल 1989 में इस्लाम धर्म स्वीकार किया था उसके पहले उनका नाम दिलीप था। वहीं, 1995 में उनकी शादी हुई थी।

आस्कर विजेता म्यूजिक कम्पोज़र एआर रहमान का तलाक होने जा रहा है। शादी के 29 साल बाद एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा से अलग होने जा रहे हैं। सोशल मीडिया में पोस्ट कर उन्होंने खुद भी इसका खुलासा किया। जिसके बाद अब कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ लोग उनका साथ दे रहे हैं।

एआर रहमान ने दी जानकारी

रहमान ने सोशल मीडिया में लिखा - "हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि हर चीज़ का एक अदृश्य अंत होता है। टूटे हुए दिलों के बोझ से भगवान का सिंहासन भी काँप सकता है। फिर भी, इस टूटने में, हम अर्थ खोजते हैं, हालांकि हो सकता है कि टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। हमारे दोस्तों, आपकी दयालुता के लिए और इस नाजुक अध्याय से गुज़रते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद। #arrsairaabreakup"

प्रेस रिलीज में दी ये जानकारी

एआर रहमान और सायरा के वकील ने प्रेस रिलीज जारी कर लिखा- सायरा ने शादी के इतने सालों बाद खुद को अपने रहमान से अलग होने का निर्णय लिया है। ये फैसला उनके रिश्ते में आए भावात्मक तनाव के बाद लिया गया है। सायरा ने ये निर्णय दर्द और पीड़ा के कारण लिया है। उन्होंने पब्लिक से इस कठिन समय में निजता के सम्मान करने की अपील की है।

कब हुई थी शादी?

एआर रहमान ने साल 1989 में इस्लाम धर्म स्वीकार किया था उसके पहले उनका नाम दिलीप था। वहीं, 1995 में उनकी मां ने सायरा के साथ इनकी शादी कर दी। इस कपल के तीन बच्चे हैं, जिनके नाम खतीजा, रहीमा और आमीन हैं।

Similar Posts